चित्तौड़गढ़. एक तरफ बाजार में मास्क और सैनिटाइजर नहीं मिल रहे हैं और कालाबाजारी हो रही है. मास्क भी आम आदमी की पहुंच से बाहर हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल और श्रीनाथ स्वयं सहायता समूह ने समूह की महिलाओं की ओर से नि:शुल्क तैयार किए मास्क का वितरण आम जन को किया. इस दौरान महिलाओं ने करीब चार से पांच हजार मास्क का वितरण किया है.
जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए चितौड़गढ़ जिले में मास्क और सैनिटाइजर की कमी आ गई है. यहां तक कहीं भी मास्क उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में कुछ लोग तो मुंह पर कपड़ा बांध कर घूम रहे हैं, लेकिन अधिकांश ऐसे ही घरों से बाहर तक निकल रहे हैं.
ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए उपयोगी मास्क का निर्माण चितौड़गढ़ में श्रीनाथ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने समूह की प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता शर्मा की पहल पर किया. इन्होंने भाजयुमों पदाधिकारियों से संपर्क कर इसके वितरण का आग्रह किया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः पूरे जिले में दिखा 'जनता कर्फ्यू' का व्यापक असर, लोगों ने खुद को घरों में किया कैद
भाजयुमों नगर महामंत्री आशीष सिकलीगर ने बताया कि सांसद प्रवक्ता और भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि रघु शर्मा और भाजयुमों नगर अध्यक्ष गौरव त्यागी के नेतृत्व में शहर की सब्जी मंडी में सब्जी और फल विक्रेताओं के मध्य मोर्चा और समूह के पदाधिकारियों ने चार-चार की टोलियां बना कर नि:शुल्क मास्क बांटे. इसके बाद अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर यह सभी शहर के गरीब बस्ती भीलों की झोपड़ियां पहुंचे. यहां पर भी कोरोना वायरस से बचाव के बारे में बातचीत करते हुए घर-घर जाकर नि:शुल्क मासिक वितरण किया.
वहीं, संस्थान की और से पिछले 3 दिनों से करीब 4 हजार मास्क का वितरण किया जा चुका है. आवश्यक सेवाओं में लगे हुए पुलिसकर्मियों, चिकित्सा कर्मचारियों को भी मार्ग में मिलने पर मास्क भेंट किया जा रहा है. इस अवसर पर भाजयुमों जिला उपाध्यक्ष ऋतिक ओझा, नगर उपाध्यक्ष शिव प्रजापत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.