ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः छह क्विंटल डोडा चूरा के साथ तस्कर गिरफ्तार - trailer seized while transporting gravel

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साढ़े छह क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है. इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपित एलपीटी ट्रक में उर्वरक खाद की आड़ में डोडा चूरा तस्करी कर रहा था

Smuggler arrested with doda sawdust, डोडा चूरा के साथ तस्कर गिरफ्तार
डोडा चूरा के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 8:26 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की मंडफिया थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साढ़े छह क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है. इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपित एलपीटी ट्रक में उर्वरक खाद की आड़ में डोडा चूरा तस्करी कर रहा था, लेकिन नाकाबंदी में पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

पढ़ें- होटल व्यवसायी के घर में चोरी, 3 लाख नगद व लाखों की ज्वैलरी पार

पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ दीपक भार्गव ने बताया कि मंडफिया थानाधिकारी घनश्याम सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई है. मंडफिया थाना पुलिस के जाब्ते ने निंबाहेड़ा-मंगलवाड़ स्टेट हाईवे पर चिकारड़ा-डूंगला चौराहे पर नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के दौरान डूंगला की तरफ से एक एलपीटी ट्रक आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रुकवाया. ट्रक को मंडफिया थाना क्षेत्र के चिकारड़ा निवासी सुरेशचंद्र पुत्र मुन्नालाल उर्फ मदनलाल खटीक चला रहा था.

पुलिस ने तलाशी ली तो ट्रक में पीछे की बॉडी में उर्वरक खाद के प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे. इन्हें हटा कर देखा तो इनके नीचे डोडा चूरा पड़ा हुआ था. पुलिस ने यहां तलाशी लेकर 42 प्लास्टिक कट्टों में भरा 6 क्विंटल 58 किलो डोडा चूरा बरामद किया. इस संबंध में थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. मौके पर मंडफिया थानाधिकारी घनश्याम सिंह के नेतृत्व में एएसआई भंवरलाल, कांस्टेबल लोकेश, दिनेश, पुष्पेंद्र और चंद्रशेखर की टीम ने नाकाबंदी की थी.

पढ़ें- भाई ने कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर की बहन की हत्या, पिता ने दर्ज कराया मामला

इसमें डोडा चुरा से भरा ट्रक पकड़ा है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से पुलिस डोडा चूरा संबंध के संबंध में पूछताछ में जुटी हुई है. मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ मंडफिया थाना पुलिस की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में अग्रिम अनुसंधान निकुंभ थानाधिकारी विनोद मेनारिया को सौंपा है.

बजरी परिवहन करते हुए 4 ट्रेलर जब्त

चित्तौड़गढ़ में जिला स्पेशल टीम और गंगरार थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध रूप से बजरी परिवहन करते हुए 4 ट्रेलर पकड़े हैं. इस मामले में पुलिस ने एक चालक को भी डिटेन किया है.

बजरी परिवहन करते हुए 4 ट्रेलर जब्त, trailer seized while transporting gravel
बजरी परिवहन करते हुए 4 ट्रेलर जब्त

शराबी बस चालक गिरफ्तार

शराबी बस चालक गिरफ्तार, Drunken bus driver arrested
शराबी बस चालक गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ की भादसोड़ा थाना पुलिस ने शराब के नशे में रोडवेज बस चलाकर सवारियों की जान संकट में डालने के आरोपित बस चालक को गिरफ्तार किया है. चालक नशे में बस चला रहा था, जिसकी शिकायत सवारियों ने ही पुलिस को की थी. इस पर बस जब्त कर ली है और चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

चित्तौड़गढ़. जिले की मंडफिया थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साढ़े छह क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है. इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपित एलपीटी ट्रक में उर्वरक खाद की आड़ में डोडा चूरा तस्करी कर रहा था, लेकिन नाकाबंदी में पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

पढ़ें- होटल व्यवसायी के घर में चोरी, 3 लाख नगद व लाखों की ज्वैलरी पार

पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ दीपक भार्गव ने बताया कि मंडफिया थानाधिकारी घनश्याम सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई है. मंडफिया थाना पुलिस के जाब्ते ने निंबाहेड़ा-मंगलवाड़ स्टेट हाईवे पर चिकारड़ा-डूंगला चौराहे पर नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के दौरान डूंगला की तरफ से एक एलपीटी ट्रक आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रुकवाया. ट्रक को मंडफिया थाना क्षेत्र के चिकारड़ा निवासी सुरेशचंद्र पुत्र मुन्नालाल उर्फ मदनलाल खटीक चला रहा था.

पुलिस ने तलाशी ली तो ट्रक में पीछे की बॉडी में उर्वरक खाद के प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे. इन्हें हटा कर देखा तो इनके नीचे डोडा चूरा पड़ा हुआ था. पुलिस ने यहां तलाशी लेकर 42 प्लास्टिक कट्टों में भरा 6 क्विंटल 58 किलो डोडा चूरा बरामद किया. इस संबंध में थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. मौके पर मंडफिया थानाधिकारी घनश्याम सिंह के नेतृत्व में एएसआई भंवरलाल, कांस्टेबल लोकेश, दिनेश, पुष्पेंद्र और चंद्रशेखर की टीम ने नाकाबंदी की थी.

पढ़ें- भाई ने कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर की बहन की हत्या, पिता ने दर्ज कराया मामला

इसमें डोडा चुरा से भरा ट्रक पकड़ा है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से पुलिस डोडा चूरा संबंध के संबंध में पूछताछ में जुटी हुई है. मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ मंडफिया थाना पुलिस की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में अग्रिम अनुसंधान निकुंभ थानाधिकारी विनोद मेनारिया को सौंपा है.

बजरी परिवहन करते हुए 4 ट्रेलर जब्त

चित्तौड़गढ़ में जिला स्पेशल टीम और गंगरार थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध रूप से बजरी परिवहन करते हुए 4 ट्रेलर पकड़े हैं. इस मामले में पुलिस ने एक चालक को भी डिटेन किया है.

बजरी परिवहन करते हुए 4 ट्रेलर जब्त, trailer seized while transporting gravel
बजरी परिवहन करते हुए 4 ट्रेलर जब्त

शराबी बस चालक गिरफ्तार

शराबी बस चालक गिरफ्तार, Drunken bus driver arrested
शराबी बस चालक गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ की भादसोड़ा थाना पुलिस ने शराब के नशे में रोडवेज बस चलाकर सवारियों की जान संकट में डालने के आरोपित बस चालक को गिरफ्तार किया है. चालक नशे में बस चला रहा था, जिसकी शिकायत सवारियों ने ही पुलिस को की थी. इस पर बस जब्त कर ली है और चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.