चित्तौड़गढ़. जिले में अपनी 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन के तहत सोमवार को राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपे हैं. इसमें पांचवें और छठे वेतन आयोग की विसंगतियां दूर करने सहित 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है. संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वे विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी रखेंगे लेकिन सरकारी काम-काज बन्द नहीं करेंगे.
जानकारी के अनुसार राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा चित्तौड़गढ़ के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों ने जिलाध्यक्ष भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जिला मुख्यालय ओर प्रदर्शन किया है. इसमें अपनी 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक, पूर्व विधायक और प्रधान को ज्ञापन सौंपा.
संघ के चित्तौड़गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष विनोद गहलोत ने बताया कि राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ अपनी 11 सूत्रीय मांगों के लिए लंबे समय से संघर्षरत है. संघ की प्रमुख मांगों में ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की पांचवे और छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर कर 3600 ग्रेड पे करने, पूर्व की भांति 9, 18 व 27 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति पद पर वेतनमान देने, अंतर जिला स्थानांतरण करने, पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने आदि मांगों को लेकर संघर्षरत है.
पढ़ें- नगर पालिका चुनाव: चित्तौड़गढ़ में रिकॉर्ड 87 फीसदी मतदान, 31 जनवरी को मतगणना
इन विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, एआईसीसी सदस्य और पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत, पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ प्रधान देवेंद्र कवर, चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष रमेशनाथ योगी को अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी नानालाल धाकड़, हनुवंत सिंह, भेरूलाल डांगी, अंकित बांगड़, मुक्ता लोठ, सुमन यादव, सुमन मारू, सावित्री ओझा आदि मौजूद थे.