चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना संक्रमण के चलते 9 माह 27 दिन बाद सोमवार को माध्यमिक स्तर के विद्यालय फिर से खोले गए. जहां सभी विद्यालयों में सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई. स्कूल खुलने से विद्यार्थी उत्साहित दिखे तो कक्षा में इनमें दूरी भी देखने को मिली है.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर सोमवार को कक्षा 9 से 12वीं तक के माध्यमिक स्तर के विद्यालय शिक्षण कार्य के लिए पुनः खोल दिए गए. पहले दिन सभी विद्यालयों पर राज्य सरकार की ओर से अध्यापकों और छात्र-छात्राओं के लिए जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई थी.
इसमें प्रमुख रुप से सभी विद्यालयों के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर और तापमान जांचने के लिए अलग से कर्मचारी को तैनात किया गया था. वहीं कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने सहित कक्षा में बैठक व्यवस्थाओं के दौरान विद्यार्थियों में समुचित दूरी रखने की भी पालना की गईं.
पढ़ें- Rajasthan School Reopening : 10 महीने बाद आज से खुलेंगे स्कूल, फॉलो करने होंगे ये नियम
इसकी जानकारी देते हुए शहर के उपनगरीय क्षेत्र सेंथी में संचालित हो रहे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल रेणु सोमानी ने बताया कि सवेरे से ही स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं में काफी लंबे समय बाद स्कूल खुलने को लेकर उत्साह देखा गया है और विद्यालय प्रशासन ने भी कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं.
पीटीए बैठक का आयोजन
रानीवाड़ा के निकटवर्ती डोडवाडिया गांव स्थित स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में सोमवार को पीटीए बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान प्रधान राघवेंद्र सिंह देवड़ा ने कहा कि स्थानीय विद्यालय का शैक्षिक और सहशैक्षिक वातावरण सराहनीय है और मैं हमेशा मॉडल विद्यालय के लिए तत्पर रहुंगा. जिसके बाद पीटीए की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष रमेश कुमार सेन, उपाध्यक्ष बगदसिंह एवं सदस्य के रूप में गीता देवी, नाथाराम घांची, कृष्ण कुमार परमार, सदना देवी चौधरी, मोड सिंह, उदय सिंह, नरेश जोशी, डायाराम चौधरी और ममता देवी को मनोनित किया गया.
स्कूलों में बच्चों की आवाजें गुंजी
झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के गांव ढाणी कस्बों में शिक्षा के मंदिर में सोमवार को एक बार फिर से बच्चों की आवाजें गुंजी. चहल-पहल के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में प्रथम दिन एक दूसरे का दूर से ही अभिवादन किया. जहां छात्र-छात्राएं प्रवेश के दौरान विद्यालय के मुख्य गेट पर अपने हाथों को सैनेटाइज करते हुए मुंह पर मास्क लगाकर विद्यालय में प्रवेश किया. सभी छात्र-छात्राओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करते हुए अध्ययन आरंभ किया.
लूणी में खुली स्कूलें
लूणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरकार के आदेश और कोरोना काल के 10 माह बाद बच्चों के लिए स्कूल खोले गए हैं. जहां काफी लंबे समय के बाद स्कूल खोलने से बच्चे उत्साहित नजर आए. हालांकि कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों को ही बुलाया गया है. राज्य सरकार के आदेशों और गाइडलाइन के अनुपालन में बच्चों को कक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई गई है.