चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में शनिवार को देश के पहले गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवाई. साथ ही पुलिस के अधिकरियों और जवानों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित किए.
जानकारी के अनुसार लौह पुरुष के नाम से जाने वाले देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म जयंती के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां पुष्प अर्पित करने के साथ ही पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने सभी पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलवाई.
पढ़ेंः गहलोत सरकार ने किया ब्यूरोक्रेसी में बदलाव, 39 RAS अधिकारियों का तबादला, 3 APO
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जिन्हें लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है. उन्हें अखंड भारत के लिए दिए योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनके प्रयासों की बदौलत ही उस समय देश की रियासतों का एकीकरण हुआ था. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, आरआई सुनील कुमार सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी और पुलिस के जवान मौजूद रहे. जिन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवन पर प्रकाश डाला.