ETV Bharat / state

नए मतदाताओं के लिए भाजपा करेगी संगम सम्मेलन, 29 को सिंगर कैलाश खेर जमाएंगे रंग

प्रदेश के नए मतदाताओं को रिझाने के लिए भाजपा 29 अगस्त से संगम सम्मेलन आयोजित करेगी. इसकी शुरूआत चित्तौड़गढ़ से होगी. इस सम्मेलन में सिंगर कैलाश खेर की प्र​स्तुतियां होंगी.

Sangam Sammelan by BJP for new voters to begin from Chittorgarh, Singer Kailash Kher to be main attraction
नए मतदाताओं के लिए भाजपा करेगी संगम सम्मेलन, 29 को सिंगर कैलाश खेर जमाएंगे रंग
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2023, 5:00 PM IST

Updated : Aug 23, 2023, 11:22 PM IST

नए मतदाताओं को रिझाने के लिए संगम सम्मेलन आयोजित करेगी भाजपा

चित्तौड़गढ़. आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की नजर नए मतदाताओं पर है. नए मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए पार्टी संगम सम्मेलन के रूप में नवाचार करने जा रही है, जिसकी प्रदेश में शुरुआत चित्तौड़गढ़ से होगी. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नवाचारों के क्रम में 29 अगस्त को पहला संगम सम्मेलन होगा. पार्टी प्रख्यात बॉलीवुड सिंगर कैलाश खरे के भक्ति संगीत के जरिए मतदाताओं को आकर्षित करने के प्रयास में है.

संगम सम्मेलनों को लेकर पार्टी द्वारा एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में अभियान के प्रदेश संयोजक श्रवण सिंह राव ने बताया कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य नए मतदाताओं को पार्टी की नीति से अवगत कराना है. अकेले चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में करीब डेढ़ लाख नए मतदाता हैं. उन्हें पार्टी से जोड़ने के लिए प्रदेश अध्यक्ष स्थानीय सांसद की ओर से आमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे. पार्टी द्वारा हर नव मतदाता का बायोडाटा तैयार कर लिया गया है और कंप्यूटराइज नाम-पते के आमंत्रण पत्र संबंधित शक्ति केंद्र के जरिए नव मतदाता तक पहुंचाए जाएंगे. हर नव मतदाता की बाकायदा सेल्फी लेकर प्रदेश मुख्यालय भेजी जाएगी.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023: इस बार घोषणा पत्र नहीं संकल्प पत्र जारी करेगी बीजेपी, ऐसे होगा तैयार

चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में प्रतापगढ़-चित्तौड़गढ़ और उदयपुर का हिस्सा आता है. इसमें 60 मंडल तथा 600 शक्ति केंद्र हैं. 2320 बूथ पर कामकाज के लिए वॉलिंटियर्स और मॉनिटरिंग के लिए भी कार्यकर्ता लगाए गए और प्रत्येक बूथ पर 60 सक्रिय कार्यकर्ता आमंत्रण पत्र घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि यह पूरा कार्यक्रम बूथ केंद्रित है. पार्टी के जिला अध्यक्ष मिठूलाल जाट ने बताया कि 29 अगस्त को इंदिरा गांधी स्टेडियम में 5 बजे मतदाता संगम सम्मेलन रखा गया है जिसमें 1100 नए कार्यकर्ता मिलकर नमो नाम बनाएंगे.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Elections 2023 : BJP ने बनाया फोर्थ लेयर मास्टर प्लान, टिकट बंटवारे के लिए तैयार ABCD फार्मूला!

महिला मोर्चा द्वारा नए मतदाताओं को नमो अंकित टी-शर्ट प्रदान किए जाएंगे. 6:30 से 8:00 बजे तक इन कार्यक्रमों के बाद प्रख्यात गायक कैलाश खरे अपनी भक्ति संगीत की प्रस्तुतियां देंगे. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सहित कई प्रमुख पदाधिकारी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे. इस मौके पर नगर अध्यक्ष सागर सोनी, पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद, पार्टी जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, गौरव त्यागी, सुधीर जैन आदि भी मौजूद थे.

नए मतदाताओं को रिझाने के लिए संगम सम्मेलन आयोजित करेगी भाजपा

चित्तौड़गढ़. आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की नजर नए मतदाताओं पर है. नए मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए पार्टी संगम सम्मेलन के रूप में नवाचार करने जा रही है, जिसकी प्रदेश में शुरुआत चित्तौड़गढ़ से होगी. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नवाचारों के क्रम में 29 अगस्त को पहला संगम सम्मेलन होगा. पार्टी प्रख्यात बॉलीवुड सिंगर कैलाश खरे के भक्ति संगीत के जरिए मतदाताओं को आकर्षित करने के प्रयास में है.

संगम सम्मेलनों को लेकर पार्टी द्वारा एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में अभियान के प्रदेश संयोजक श्रवण सिंह राव ने बताया कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य नए मतदाताओं को पार्टी की नीति से अवगत कराना है. अकेले चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में करीब डेढ़ लाख नए मतदाता हैं. उन्हें पार्टी से जोड़ने के लिए प्रदेश अध्यक्ष स्थानीय सांसद की ओर से आमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे. पार्टी द्वारा हर नव मतदाता का बायोडाटा तैयार कर लिया गया है और कंप्यूटराइज नाम-पते के आमंत्रण पत्र संबंधित शक्ति केंद्र के जरिए नव मतदाता तक पहुंचाए जाएंगे. हर नव मतदाता की बाकायदा सेल्फी लेकर प्रदेश मुख्यालय भेजी जाएगी.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023: इस बार घोषणा पत्र नहीं संकल्प पत्र जारी करेगी बीजेपी, ऐसे होगा तैयार

चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में प्रतापगढ़-चित्तौड़गढ़ और उदयपुर का हिस्सा आता है. इसमें 60 मंडल तथा 600 शक्ति केंद्र हैं. 2320 बूथ पर कामकाज के लिए वॉलिंटियर्स और मॉनिटरिंग के लिए भी कार्यकर्ता लगाए गए और प्रत्येक बूथ पर 60 सक्रिय कार्यकर्ता आमंत्रण पत्र घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि यह पूरा कार्यक्रम बूथ केंद्रित है. पार्टी के जिला अध्यक्ष मिठूलाल जाट ने बताया कि 29 अगस्त को इंदिरा गांधी स्टेडियम में 5 बजे मतदाता संगम सम्मेलन रखा गया है जिसमें 1100 नए कार्यकर्ता मिलकर नमो नाम बनाएंगे.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Elections 2023 : BJP ने बनाया फोर्थ लेयर मास्टर प्लान, टिकट बंटवारे के लिए तैयार ABCD फार्मूला!

महिला मोर्चा द्वारा नए मतदाताओं को नमो अंकित टी-शर्ट प्रदान किए जाएंगे. 6:30 से 8:00 बजे तक इन कार्यक्रमों के बाद प्रख्यात गायक कैलाश खरे अपनी भक्ति संगीत की प्रस्तुतियां देंगे. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सहित कई प्रमुख पदाधिकारी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे. इस मौके पर नगर अध्यक्ष सागर सोनी, पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद, पार्टी जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, गौरव त्यागी, सुधीर जैन आदि भी मौजूद थे.

Last Updated : Aug 23, 2023, 11:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.