चित्तौड़गढ़. प्रदेश सरकार 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को फ्री वैक्सीन उपलब्ध करा रही है. मुख्यमंत्री ने हाल ही में विभिन्न वर्गों से इस कार्य में सहयोग के लिए अपील की है, जिसके बाद चित्तौड़गढ़ जिले से निरंतर राज्य सरकार को सहयोग प्राप्त हो रहा है.
इसी क्रम में रविवार को पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत और नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 वैक्सीनेशन अकाउंट के लिए किशनराम जाट, मधु सूदन पालीवाल, रौनक मुरोटिया और सीए प्रकाश मुरोटिया ने मिलकर अपनी कंपनी साई मिनरल्स की ओर से 1 लाख 1 हजार रुपए का चेक जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को दिया है. इस अवसर पर महेंद्र शर्मा, कन्नौज सरपंच जयप्रकाश जागेटिया, विनोद सरावगी और साई मिनरल्स के कर्मचारी मौजूद रहे.
पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में 6521 नए मामले आए सामने, 113 मौत...कुल आंकड़ा 9,16,042
उल्लेखनीय है कि चित्तौड़गढ़ जिले से निरंतर विभिन्न संस्थाएं युवाओं के फ्री-वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकार को सहयोग दे रही है. साथ ही सहायता राशि के अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य चिकित्सकीय उपकरण भी भेंट किए जा रहे हैं.
श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल की ओर से सेवा कार्य निरंतर जारी...
चित्तौड़गढ़ में श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल मण्डफिया की ओर से निरंतर कोरोना रोगियों की सेवा की जा रही है. संपदा प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन कोविड हॉस्पिटल सीताफल में पौष्टिक नाश्ता भिजवाया जा रहा है. इसी के साथ रविवार को एकादशी पर मंदिर मंडल की ओर से कोविड हॉस्पिटल सीताफल में मरीजों, उनके अटेंडेंट और स्टाफ के लिए अल्पाहार के साथ-साथ लंच और डिनर भी पहुंचाया गया.
चित्तौड़गढ़ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने किया निरीक्षण...
चित्तौड़गढ़ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने रविवार को निंबाहेड़ा पंचायत समिति के जलिया में स्थापित अंतर राज्य चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया. मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि चेक पोस्ट पर समस्त कार्मिक मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे थे. साथ ही उन्होंने कार्मिकों को निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति को बिना पास, rt-pcr रिपोर्ट और मेडिकल आवश्यकता के राज्य में प्रवेश नहीं करने दे.