ETV Bharat / state

राजगढ़ उपचुनाव में हार से बौखलाए प्रत्याशी ने बाजार बंद कराया, पुलिस पर भी पथराव

चित्तौड़गढ़ जिले की राजगढ़ ग्राम पंचायत में रविवार को उपचुनाव हुए. इसमें सरपंद पद पर हार से बौखलाए ओम प्रकाश सोमानी नाम के प्रत्याशी ने सोमवार को बाजार में हंगामा मचा दिया. एक समुदाय विशेष के लोगों के साथ मारपीट की गई. पुलिस पर भी पथराव किया गया. 2 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं.

उपचुनाव, चित्तौड़गढ़, by election
हार से बौखलाए प्रत्याशी ने बाजार बंद कराया
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 3:27 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की 2 ग्राम पंचायतों में रविवार को उपचुनाव हुए. इसमें पारसोली थाना क्षेत्र के राजगढ़ में सरपंच पद पर हार से बौखलाए प्रत्याशी ने अगले दिन बाजार में हंगामा मचा दिया. उसने अपने दोनों भाइयों और साथियों के साथ गांव के बस स्टैंड में जाकर बाजार बंद कराया और एक समुदाय विशेष के लोगों से बदसलूकी की. विरोध करने पर मारपीट से भी नहीं चूके.

इसकी सूचना मिलने पर पारसोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश करने लगी. इसी दौरान भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया. इसमें 2 पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं. पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने पर केस दर्ज कर लिया है. मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.

पढ़ें: पंचायत उपचुनाव-2021: 19 जिलों की 34 ग्राम पंचायत के उपचुनाव में 72.32% मतदान

बेगूं विधानसभा क्षेत्र में आने वाली राजगढ़ ग्राम पंचायत में कुछ महीने पहले सरपंच की मौत हो गई थी. यहां रविवार को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. इस चुनाव में सरपंच पद के लिए कैलाशचंद्र प्रजापत, ओम प्रकाश सोमानी और छीतर कुमावत मैदान में उतरे थे. कैलाशचंद्र प्रजापत ने 34 वोटों से ओमप्रकाश को हरा दिया. सबसे कम वोट के साथ छीतर कुमावत को हार मिली.

सोमवार सुबह ओम प्रकाश सोमानी अपने भाई पप्पू और तरुण सोमानी सहित कुछ समर्थकों के साथ राजगढ़ बस स्टैंड पहुंचा और समुदाय विशेष के लोगों से बदसलूकी और मारपीट की. सोमानी और उनके समर्थकों ने समुदाय विशेष के लोगों को धमकियां देकर उनकी दुकानें बंद करा दीं. माहौल खराब होता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.

पढ़ें: करौलीः महिला की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, परिजनों ने अस्पताल में जमकर किया हंगामा

पारसोली थानाधिकारी संजय गुर्जर के मुताबिक ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर भेजा गया और उन्हें समझाइश दी गई. लोगों ने पुलिस के साथ भी बदतमीजी की. ज्यादा भीड़ के मद्देनजर थानाधिकारी संजय गुर्जर खुद मौके पर पहुंचे और भारी मात्रा में जाब्ता भी मंगवा लिया.

इसी दौरान भीड़ में से किसी ने पुलिस पर पथराव कर दिया. हेड कांस्टेबल नरेश और कांस्टेबल रंजीत घायल हो गए. दोनों पुलिसकर्मियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने का केस भी दर्ज किया है. इसकी जांच की जा रही है.

चित्तौड़गढ़. जिले की 2 ग्राम पंचायतों में रविवार को उपचुनाव हुए. इसमें पारसोली थाना क्षेत्र के राजगढ़ में सरपंच पद पर हार से बौखलाए प्रत्याशी ने अगले दिन बाजार में हंगामा मचा दिया. उसने अपने दोनों भाइयों और साथियों के साथ गांव के बस स्टैंड में जाकर बाजार बंद कराया और एक समुदाय विशेष के लोगों से बदसलूकी की. विरोध करने पर मारपीट से भी नहीं चूके.

इसकी सूचना मिलने पर पारसोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश करने लगी. इसी दौरान भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया. इसमें 2 पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं. पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने पर केस दर्ज कर लिया है. मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.

पढ़ें: पंचायत उपचुनाव-2021: 19 जिलों की 34 ग्राम पंचायत के उपचुनाव में 72.32% मतदान

बेगूं विधानसभा क्षेत्र में आने वाली राजगढ़ ग्राम पंचायत में कुछ महीने पहले सरपंच की मौत हो गई थी. यहां रविवार को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. इस चुनाव में सरपंच पद के लिए कैलाशचंद्र प्रजापत, ओम प्रकाश सोमानी और छीतर कुमावत मैदान में उतरे थे. कैलाशचंद्र प्रजापत ने 34 वोटों से ओमप्रकाश को हरा दिया. सबसे कम वोट के साथ छीतर कुमावत को हार मिली.

सोमवार सुबह ओम प्रकाश सोमानी अपने भाई पप्पू और तरुण सोमानी सहित कुछ समर्थकों के साथ राजगढ़ बस स्टैंड पहुंचा और समुदाय विशेष के लोगों से बदसलूकी और मारपीट की. सोमानी और उनके समर्थकों ने समुदाय विशेष के लोगों को धमकियां देकर उनकी दुकानें बंद करा दीं. माहौल खराब होता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.

पढ़ें: करौलीः महिला की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, परिजनों ने अस्पताल में जमकर किया हंगामा

पारसोली थानाधिकारी संजय गुर्जर के मुताबिक ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर भेजा गया और उन्हें समझाइश दी गई. लोगों ने पुलिस के साथ भी बदतमीजी की. ज्यादा भीड़ के मद्देनजर थानाधिकारी संजय गुर्जर खुद मौके पर पहुंचे और भारी मात्रा में जाब्ता भी मंगवा लिया.

इसी दौरान भीड़ में से किसी ने पुलिस पर पथराव कर दिया. हेड कांस्टेबल नरेश और कांस्टेबल रंजीत घायल हो गए. दोनों पुलिसकर्मियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने का केस भी दर्ज किया है. इसकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.