ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज का रिकॉर्ड समय में काम पूरा, सवा साल में 7,00,000 वर्ग फिट का निर्माण...14 अक्टूबर को PM करेंगे लोकार्पण - ETV Bharat Rajasthan news

चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश में 4 नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण (Chittorgarh Medical College Completed) पीएम मोदी और सीएम गहलोत 14 अक्टूबर को करेंगे. चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज का निर्माण राजस्थान स्टेट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (RSDC) ने रिकॉर्ड समय में पूरा किया है.

RSDC completed work of Chittorgarh Medical College
RSDC completed work of Chittorgarh Medical College
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 11:01 PM IST

चित्तौड़गढ़. प्रदेश के चार नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chittorgarh Medical College Completed) 14 अक्टूबर को वर्चुअल लोकार्पण करने जा रहे हैं. इनमें चित्तौड़गढ़ का मेडिकल कॉलेज भी शामिल है. चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज का निर्माण राजस्थान स्टेट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (RSDC) ने रिकॉर्ड समय में पूरा किया है. मात्र सवा साल में आरएसडीसी ने 7,00,000 वर्ग फिट का निर्माण कार्य पूरा किया.

राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की मानें तो अगले (Chittorgarh Medical College inauguration) साल पोस्ट ग्रेजुएशन भी शुरू हो जाएगा. उनका कहना है कि वर्ष 2013 में ही चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज को स्वीकृत कर दिया गया था. लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया. जिसके बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्माण कार्य फिर से शुरू करने को लेकर अपने पहले ही बजट में मंजूरी प्रदान की. आज कॉलेज मूर्त रूप लेने जा रहा है.

पढ़ें. 14 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे धौलपुर मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण

जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने लोकार्पण की तैयारियों को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि फैकल्टी रूम, लैब, लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम तथा हॉस्टल का काम पूरा हो चुका है. हालांकि पहला बैच 100 विद्यार्थियों का है परंतु हमारे पास हॉस्टल में 240 कमरे तैयार हो चुके हैं. काम की गति को देखते हुए अगले 4 महीने में शेष निर्माण भी पूरा होने की उम्मीद है.

इस बारे में जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश वैष्णव का कहना था कि कॉलेज शुरू होने के साथ ही आमजन को बेहतर फैसिलिटी उपलब्ध होगी. वर्तमान में हमारे पास स्पेशलिटी यूनिट के नाम पर एक-आध डॉक्टर हैं. कॉलेज शुरू होने के बाद तमाम तरह की सुविधा रोगियों को मिलेगी. इसके अलावा जांच का दायरा भी बढ़ेगा और आमजन को इसका लाभ मिलेगा.

चित्तौड़गढ़. प्रदेश के चार नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chittorgarh Medical College Completed) 14 अक्टूबर को वर्चुअल लोकार्पण करने जा रहे हैं. इनमें चित्तौड़गढ़ का मेडिकल कॉलेज भी शामिल है. चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज का निर्माण राजस्थान स्टेट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (RSDC) ने रिकॉर्ड समय में पूरा किया है. मात्र सवा साल में आरएसडीसी ने 7,00,000 वर्ग फिट का निर्माण कार्य पूरा किया.

राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की मानें तो अगले (Chittorgarh Medical College inauguration) साल पोस्ट ग्रेजुएशन भी शुरू हो जाएगा. उनका कहना है कि वर्ष 2013 में ही चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज को स्वीकृत कर दिया गया था. लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया. जिसके बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्माण कार्य फिर से शुरू करने को लेकर अपने पहले ही बजट में मंजूरी प्रदान की. आज कॉलेज मूर्त रूप लेने जा रहा है.

पढ़ें. 14 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे धौलपुर मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण

जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने लोकार्पण की तैयारियों को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि फैकल्टी रूम, लैब, लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम तथा हॉस्टल का काम पूरा हो चुका है. हालांकि पहला बैच 100 विद्यार्थियों का है परंतु हमारे पास हॉस्टल में 240 कमरे तैयार हो चुके हैं. काम की गति को देखते हुए अगले 4 महीने में शेष निर्माण भी पूरा होने की उम्मीद है.

इस बारे में जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश वैष्णव का कहना था कि कॉलेज शुरू होने के साथ ही आमजन को बेहतर फैसिलिटी उपलब्ध होगी. वर्तमान में हमारे पास स्पेशलिटी यूनिट के नाम पर एक-आध डॉक्टर हैं. कॉलेज शुरू होने के बाद तमाम तरह की सुविधा रोगियों को मिलेगी. इसके अलावा जांच का दायरा भी बढ़ेगा और आमजन को इसका लाभ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.