चित्तौड़गढ़. कनेरा थाना इलाके में सोमवार तड़के डकैती की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. अनोपपुरा गांव में बदमाश बंदूक की नोक पर मां बेटे को बंधक बना करीब 14 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने और 20000 रुपए लूट ले गए. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत मौके पर पहुंचे. एमओबी और डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची.
थाना प्रभारी घेवर चंद के अनुसार आज तड़के करीब 3 बजे बदमाश नरेंद्र सिंह के मकान पर पहुंचे. मकान का दरवाजा तोड़कर बंदूक की नोक पर नरेंद्र सिंह की पत्नी तथा पुत्र शिवराज सिंह को मारने की धमकी देते हुए उनके गहने उतरवा लिए. इसके बाद मकान की तलाशी लेकर 32 तोला सोना तथा 500 ग्राम चांदी के गहने के अलावा 20000 रुपए की नगदी निकाल ले गए. इस वारदात के बाद बदमाश एक मकान से बाइक भी चुरा ले गए. वहीं नरेंद्र सिंह के परिवार के ही दो-तीन अन्य मकानों के भी ताले तोड़ लूट की वारदात अंजाम देने की कोशिश की गई, लेकिन सफल नहीं हो पाए.
पढ़ें: अजमेर: फ्लैट से दिनदहाड़े कैश और ज्वैलरी उड़ा ले गए चोर
सूचना पर घटना के तुरंत बाद थाना प्रभारी घेवर चंद मौके पर पहुंच गए. सूचना पर आज सुबह पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, निंबाहेड़ा के पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और अलग-अलग टीमें बनाकर वारदात का खुलासा करने के निर्देश दिए. वारदात के दौरान मकान मालिक नरेंद्र सिंह अफीम की फसल की देखरेख के लिए खेत पर गए थे. इस दौरान मकान पर उसकी पत्नी और पुत्र घर पर थे. इसका बदमाशों ने फायदा उठाया और पिछवाड़े से दरवाजा तोड़कर मकान में घुस गए. पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस मामले में अलग-अलग टीमें बनाकर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.