ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में सड़क सुरक्षा महीने का आगाज, लोगों से नियम पालन करने की अपील - Chittaugarh news

चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय सुड़क सुरक्षा माह की आगाज हुई. जिसमें ट्रैफिक अधिकारियों ने सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचे, इसके टिप्स दिए. साथ ही लोगों को सड़क सुरक्षा नियम पालन करने की अपील की.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, Road Safety Month
चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय सुड़क सुरक्षा माह
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 12:58 PM IST

चित्तौड़गढ़. परिवहन विभाग के राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आगाज सोमवार को पुलिस लाइन में समारोह के साथ हो गया. इस दौरान ट्रैफिक नियमों की विस्तार से जानकारी देते हुए अधिकारियों ने सड़क दुर्घटनाओं से किस प्रकार बचा जा सकता है, इसके टिप्स दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर ने पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई.

चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय सुड़क सुरक्षा माह आयोजित

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर केके शर्मा रहे, जबकि अध्यक्षता प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश चंद्र बैरवा ने की. समारोह के दौरान अपने संबोधन में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ने ट्रैफिक नियमों की महत्व समझाई और कहा कि इनकी पालना कर हम अपने जीवन को बचा सकते हैं. ट्रैफिक नियम जनता की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं. ऐसे में उन्हें भी अपनी जिम्मेदारी की पालना करनी चाहिए. उन्होंने आशा जताई कि 1 माह तक चलने वाले इस अभियान के जरिए जनता जागरूक होगी.

जिला पुलिस अधीक्षक भार्गव ने कहा कि पिछले साल हमने 26 हजार चालान बनाए लेकिन हमारा उद्देश्य कतई चालान का नहीं रहता. हम चाहते हैं कि इसके डर की वजह से भी लोग नियमों की पालना कर अपनी जान को बचाएं.

यह भी पढ़ें. भरतपुर शराब दुखांतिका में बड़ा खुलासा, उत्तर प्रदेश के मथुरा से लाई गई थी जहरीली शराब

सेंट्रल अकेडमी स्कूल के हिंदी टीचर भरत व्यास ने कविता पाठ के जरिए ट्रैफिक नियमों की पालना पर जोर दिया. छात्रा गीत जैन ने वाहन चलाने के दौरान किन-किन नियमों की पालना करनी होती है, इस पर अपनी बात रखी.

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी बैरवा ने अतिथियों का आभार जताया. जिसके बाद में जिला कलेक्टर ने कर्मचारियों को यातायात नियमों की पालना करवाने की शपथ दिलाई. समारोह के अंत में एक बालिका के जरिए हरी झंडी दिखाकर अतिथियों ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञान मल खटीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तृप्ति विजयवर्गीय आदि भी मौजूद रहे.

चित्तौड़गढ़. परिवहन विभाग के राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आगाज सोमवार को पुलिस लाइन में समारोह के साथ हो गया. इस दौरान ट्रैफिक नियमों की विस्तार से जानकारी देते हुए अधिकारियों ने सड़क दुर्घटनाओं से किस प्रकार बचा जा सकता है, इसके टिप्स दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर ने पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई.

चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय सुड़क सुरक्षा माह आयोजित

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर केके शर्मा रहे, जबकि अध्यक्षता प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश चंद्र बैरवा ने की. समारोह के दौरान अपने संबोधन में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ने ट्रैफिक नियमों की महत्व समझाई और कहा कि इनकी पालना कर हम अपने जीवन को बचा सकते हैं. ट्रैफिक नियम जनता की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं. ऐसे में उन्हें भी अपनी जिम्मेदारी की पालना करनी चाहिए. उन्होंने आशा जताई कि 1 माह तक चलने वाले इस अभियान के जरिए जनता जागरूक होगी.

जिला पुलिस अधीक्षक भार्गव ने कहा कि पिछले साल हमने 26 हजार चालान बनाए लेकिन हमारा उद्देश्य कतई चालान का नहीं रहता. हम चाहते हैं कि इसके डर की वजह से भी लोग नियमों की पालना कर अपनी जान को बचाएं.

यह भी पढ़ें. भरतपुर शराब दुखांतिका में बड़ा खुलासा, उत्तर प्रदेश के मथुरा से लाई गई थी जहरीली शराब

सेंट्रल अकेडमी स्कूल के हिंदी टीचर भरत व्यास ने कविता पाठ के जरिए ट्रैफिक नियमों की पालना पर जोर दिया. छात्रा गीत जैन ने वाहन चलाने के दौरान किन-किन नियमों की पालना करनी होती है, इस पर अपनी बात रखी.

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी बैरवा ने अतिथियों का आभार जताया. जिसके बाद में जिला कलेक्टर ने कर्मचारियों को यातायात नियमों की पालना करवाने की शपथ दिलाई. समारोह के अंत में एक बालिका के जरिए हरी झंडी दिखाकर अतिथियों ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञान मल खटीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तृप्ति विजयवर्गीय आदि भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.