चित्तौड़गढ़. गंगरार थाना अंतर्गत भीलवाड़ा राजमार्ग पर बुधवार शाम पिकअप के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. यह लोग मंडफिया से कपास भरकर अजमेर ले जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में पिकअप असंतुलित होकर पलट गई.
ये हुए घायल : थाना प्रभारी रूप सिंह जाटव ने बताया कि पिकअप में कपास भरा था. बुधवार शाम मंडफिया से कपास भर कर ये लोग अजमेर जा रहे थे कि आजोलिया का खेड़ा और रोलाहेड़ा के बीच पुलिया पर अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और पिकअप पलट गई. इस दुर्घटना में सरधाना अजमेर निवासी 45 वर्षीय कालू पुत्र हजारी कहार की मौत हो गई. पिकअप में सवार समीर पुत्र कैलाश चंद्र, दिनेश पुत्र सुखदेव सेन, रोहित पुत्र कालूराम और दिलीप घायल हो गए. दुर्घटना के बाद उधर से गुजर रहे लोगों ने सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और एंबुलेंस से उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर आए. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कालू को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें. अजमेर में बेकाबू बस ने श्रद्धालुओं को कुचला, तीन लोगों की मौत, तीन घायल
उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद ही गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम होगा. फिलहाल पुलिस ने शव मुर्दा घर में रखवाया है. प्रारंभिक तौर पर पिकअप के असंतुलित होने से पलटने की बात सामने आ रही है, लेकिन वास्तविक स्थिति जांच के बाद ही सामने आ पाएगी.