चित्तौड़गढ़. कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बस्सी टोल नाके के पास शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो (road accident in chittorgarh) गया. यहां पर कोयले से भरे अनियंत्रित ट्रेलर के पलटने से चालक की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 8 बजे के आसपास ये दुर्घटना हुई. पुलिस जांच में पता चला की चालक मध्य प्रदेश का रहने वाला था और वाहन में अकेला था. दुर्घटना का कारण ब्रेक फेल होना (trailer overturned in kota) बताया जा रहा है.
बस्सी थाना प्रभारी गणपत सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी थानान्तर्गत धतूरा गांव निवासी ट्रेलर चालक रामगोपाल जाटव गुजरात के कांडला से कोयला लाद कर कोटा जा (trailer overturned in kota) रहे थे. शनिवार रात करीब आठ बजे बस्सी टोल नाके के पास अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलट गया, इससे रामगोपाल की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि हादसे की खबर मिलने पर थाना प्रभारी पुलिस जाप्ते समेत मौके पर पहुंचे. चालक को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर (road accident in chittorgarh) दिया गया.
पढ़ें: Firing in Jaipur: राजधानी में बेखौफ बदमाशों ने देर रात मचाया तांडव, भगदड़ में कई घायल
थाना प्रभारी गणपत सिंह ने कहा कि पुलिस ने ट्रेलर को सड़क से हटवाकर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बस्सी की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस ने ट्रेलर के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक का पता लगाया और हादसे की (road accident in chittorgarh) परिजनों तक दुखद समाचार पहुंचाया.