चित्तौड़गढ़. जिले के मंगलवाड़ इलाके में शनिवार दोपहर एक निजी बस पलट (Road Accident in Chhitorgarh) गई. हादसे में करीब 20 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया. इनमें से कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घायल यात्रियों ने बताया कि बस बड़ी सादड़ी से फतहनगर जा रही थी. रास्ते में मंगलवाड़ से आगे कुमार पुरा गांव के पास अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई. दुर्घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया. गांव के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और बस से घायलों को निकाला. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों को अकोला हॉस्पिटल, मंगलवाड़ और भादसोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. वहीं, कुछ बच्चे मंगलवाड़ से कंप्यूटर कोर्स कर अपने घर लौट रहे थे. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं.