चित्तौड़गढ़. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ले गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में जनसुनवाई की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर जमकर हमला बोला. उन्होंने वल्लभनगर और धरियावद में होने वाले उप चुनाव को लेकर टिकट वितरण पर पर्यवेक्षकों से राय शुमारी की.
सर्किट हाउस परिसर में पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हनुमान बेनीवाल उनका स्वागत किया. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई भी की तथा लोगों के अभियोग सुने. उन्होंने कहा कि राजस्थान में बेरोजगारी, बेकारी और कानून व्यवस्था का हाल बेहाल है. राजस्थान महिला उत्पीड़न के मामले में एक नंबर पर चला गया है, यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है. उन्होंने कहा कि वसुंधरा एवं गहलोत के गठबंधन से पुलिस का इकबाल खत्म हो गया. दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रहीं हैं. मासूम बालिकाएं भी अब सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में मजबूत सरकार की आवश्यकता है. कांग्रेस व भाजपा राजस्थान में मजबूत शासन नहीं दे सकते. तीसरे मोर्चे के लिए में लगातार प्रयास कर रहा हूं.
पढ़ें. राजस्थान उपचुनाव : नामांकन सभा में भाजपा दिखाएगी अपनी ताकत, BJP के ये दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद...
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी दिसंबर में एक बड़ा आंदोलन करने जा रही है. सबसे पहले दिसम्बर में जोधपुर से रैली की शुरुआत करेंगे जिसमें 5 से 10 लाख लोग जुटेंगे. दूसरी रैली का विचार हम मेवाड़ संभाग में करने का कर रहे हैं. मेवाड़ की नियमित समस्याओं के अलावा अफीम की समस्या है को लेकर भी आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अफीम की खेती में किसानों के साथ बहुत अन्याय हो रहा है. किसान अफीम का उत्पादन करता है लेकिन फिर भी उचित मूल्य के अभाव में आत्महत्या कर रहा है. एनडीपीएस के झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. इन सभी मामलों को लेकर मेवाड़ के सभी जिलों का आंदोलन होगा.
हमारा इसमें सबसे बड़ा मुद्दा होगा वह किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी को लेकर होगा. उन्होंने कहा कि जब क्रूड ऑयल बाजार में सस्ता हो रहा है तो पेट्रोल डीजल महंगा क्यों हो रहा है. पेट्रोल और डीजल सस्ता हो, आम आदमी के काम आने वाली गैस सहित अन्य चीजें सस्ती हों, फ्री बिजली, टोल मुक्त राजस्थान, कर्ज मुक्त किसान, स्थानीय लोगों को रोजगार, मजबूत लोकायुक्त आदि मुद्दे होंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान मे मजबूत लोकायुक्त हो ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे. पिछले लोकायुक्त की जो रिपोर्ट थी यह मामला विधानसभा के अंदर मैंने उठाया था. एक दर्जन एफआईआर पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ करने की सिफारिश की थी. वह सिफारिश सरकार को ही की गई थी. जब सरकार उनकी खुद की है तो एफआईआर कैसे दर्ज करेंगे.
पढ़ें. पायलट के लखीमपुर दौरे से बौखलाए डोटासरा पैदल मार्च का कर रहे ढोंग : राठौड़
उन्होंने कहा कि वसुंधरा के समय की बात की जाए तो पीएमटी के अंदर घोटाला हुआ जिसके बाद मंत्री बदल गए. आरपीएससी के अंदर भारी भ्रष्टाचार हुआ. चेयरमैन भी पकड़े गए जेल के अंदर हैं. यहां जो भी चेयरमैन व मेंबर बनता है वह बेरोजगारों की नौकरी लगा देता है. घर पर ही कॉपियां ले जाता है. मैं रोज आरोप लगाता हूं, यदि मेरा आरोप गलत है तो वह लोग मेरे खिलाफ कार्रवाई करवाएं.
रीट को लेकर भी बड़ा बवाल अभी राजस्थान के अंदर हुआ. कुछ दिन पहले चयन भर्ती को लेकर भी ऐसा ही हुआ.य पटवारी भर्ती का, एसआई भर्ती का पेपर आउट हो गया. बेरोजगार सड़क पर आ गए. पेपर बाहर दे रहे हो तो फिर पढ़ने-लिखने का मतलब क्या होगा. इन हालातों को लेकर कोई जिम्मेदार है तो वह अशोक गहलोत और वसुंधरा हैं. इन लोगों ने गहलोत सरकार को बचाने में लगे हैं. वसुंधरा गहलोत की मदद कर रहीं हैं. पायलट मुख्यमंत्री बनने के लिए लगे हुए हैं. भाजपा के लोग सीएम बनना चाहते हैं, लेकिन काम कोई करना नहीं चाहता.