ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण का खतरा, महज दिखावे की व्यवस्थाएं - Chittorgarh Hospital

चित्तौड़गढ़ में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. लेकिन प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. हालात ये है कि, जिले के राजकीय चिकित्सालय में सुरक्षा की भी व्यवस्था नहीं की गई है. साथ ही कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों को भी चिकित्सालय प्रशासन ने वायरस से बचाव के लिए कोई उपकरण नहीं दिए हैं.

corona cases in chittaurgarh, chittaurgarh news, चित्तौड़गढ़ न्यूज, चित्तौड़गढ़ में कोरोना के केस
सरकार के निर्देशों की जमकर उड़ रही हैं धज्जियां
author img

By

Published : May 2, 2020, 11:32 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. अकेले निम्बाहेड़ा में ही अब तक कोरोना वायरस के 27 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक की मौत भी हो गई है. इस सब के बावजूद प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. हालात ये हैं कि, जिले के राजकीय चिकित्सालय में सुरक्षा की भी व्यवस्था नहीं की गई है. शुक्रवार को सैंपल लेने के लिए बुलाए गए लोगों को अस्पताल प्रशासन बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए लंबा इंतजार करा रहे हैं.

चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण का खतरा

जानकारी के अनुसार 6 दिन पहले निंबाहेड़ा में कोरोना वायरस का पॉजिटिव रोगी सामने आने के बाद जिले के सबसे बड़े श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय प्रशासन ने आउटडोर को बंद करके उसमें कोविड-19 का वार्ड बनाया था. लेकिन इस कोविड-19 वार्ड में सरकार की गाइडलाइन्स की जमककर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसमें शुक्रवार को सैंपल लेने के लिए बुलाए गए डेढ़ सौ मरीजों को बिना सोशल डिस्टेंसिंग के एक साथ खड़ा किया जा रहा है. साथ ही इनके सैंपल लेने की कोई भी सही व्यवस्था नहीं की गई है. संदिग्धों के परिजन पीएमओ सहित अन्य चिकित्सकों को कई बार फोन लगाया, लेकिन 4 घंटे तक उन्हें अस्पताल की तरफ से कोई जबाव नहीं मिला.

corona cases in chittaurgarh, chittaurgarh news, चित्तौड़गढ़ न्यूज, चित्तौड़गढ़ में कोरोना के केस
सरकार के निर्देशों की जमकर उड़ रही धज्जियां

पढ़ेंः सैनिटाइजिंग टनल पर रोक, लेकिन राजभवन और विधानसभा में अब भी है जारी

वहीं, दूसरी तरफ कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों को चिकित्सालय प्रशासन ने वायरस से बचाव के लिए उपकरण नहीं दिए हैं. चिकित्सालय प्रशासन के पास हर तरह की बचाव की सुविधाएं चिकित्सालय के परिसर में मौजूद है, फिर भी चिकित्सकों और नर्सिंगकर्मियों को उन सुविधाओं से मरहूम रखा जा रहा है.

चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. अकेले निम्बाहेड़ा में ही अब तक कोरोना वायरस के 27 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक की मौत भी हो गई है. इस सब के बावजूद प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. हालात ये हैं कि, जिले के राजकीय चिकित्सालय में सुरक्षा की भी व्यवस्था नहीं की गई है. शुक्रवार को सैंपल लेने के लिए बुलाए गए लोगों को अस्पताल प्रशासन बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए लंबा इंतजार करा रहे हैं.

चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण का खतरा

जानकारी के अनुसार 6 दिन पहले निंबाहेड़ा में कोरोना वायरस का पॉजिटिव रोगी सामने आने के बाद जिले के सबसे बड़े श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय प्रशासन ने आउटडोर को बंद करके उसमें कोविड-19 का वार्ड बनाया था. लेकिन इस कोविड-19 वार्ड में सरकार की गाइडलाइन्स की जमककर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसमें शुक्रवार को सैंपल लेने के लिए बुलाए गए डेढ़ सौ मरीजों को बिना सोशल डिस्टेंसिंग के एक साथ खड़ा किया जा रहा है. साथ ही इनके सैंपल लेने की कोई भी सही व्यवस्था नहीं की गई है. संदिग्धों के परिजन पीएमओ सहित अन्य चिकित्सकों को कई बार फोन लगाया, लेकिन 4 घंटे तक उन्हें अस्पताल की तरफ से कोई जबाव नहीं मिला.

corona cases in chittaurgarh, chittaurgarh news, चित्तौड़गढ़ न्यूज, चित्तौड़गढ़ में कोरोना के केस
सरकार के निर्देशों की जमकर उड़ रही धज्जियां

पढ़ेंः सैनिटाइजिंग टनल पर रोक, लेकिन राजभवन और विधानसभा में अब भी है जारी

वहीं, दूसरी तरफ कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों को चिकित्सालय प्रशासन ने वायरस से बचाव के लिए उपकरण नहीं दिए हैं. चिकित्सालय प्रशासन के पास हर तरह की बचाव की सुविधाएं चिकित्सालय के परिसर में मौजूद है, फिर भी चिकित्सकों और नर्सिंगकर्मियों को उन सुविधाओं से मरहूम रखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.