चित्तौड़गढ़. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ का कहना है कि अब राजस्थान में भी मोदी-योगी का बुलडोजर चलने वाला (Rajendra Rathore claims BJP win in state) है. राज्य की कांग्रेस सरकार की नींव हिलने लगी है. अब भाजपा सरकार बनाएगी. राठौड़ चितौड़गढ़ में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में बोल रहे थे.
राठौड़ ने कहा कि मोदी-योगी का बुलडोजर अब राजस्थान में भी चलने वाला है. आने वाले समय में भाजपा की सरकार राजस्थान में बनने वाली है. राठौड़ ने प्रदेश के नौकरशाहों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब (Chittorgarh latest news) कांग्रेस सरकार की नींव हिलने वाली है. इसलिए सब लोग सावधान हो जाएं. इस दौरान भाजपा के विभिन्न संगठनों की ओर से राठौड़ को स्वागत किया गया.
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि इस कांग्रेस सरकार में कार्यकर्ताओं को जेल में बंद करने का काम हुआ है. आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस शासन में लोगों को परेशानी हुई है. प्रदेश की सरकार केंद्र की योजनाओं का श्रेय ले रही है.
आक्या की ओर से रविवार को विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में शहरी क्षेत्र सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आमजन और भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राठौड़ सहित चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्रप्रकाश जोशी, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल सहित जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ और पार्टी के कई बड़े पदाधिकारी शामिल हुए.