चित्तौड़गढ़. जिला में राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान को लेकर लोगों में विशेष उत्साह नजर आया. जिले में अपराह्न करीब 3 बजे तक 55% मतदान रिकॉर्ड किया गया. उसके बाद भी मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गई. ऐसे में मतदान प्रतिशत गत चुनाव के मुकाबले बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं.
जिले में चित्तौड़गढ़ बेगूं, कपासन और निंबाहेड़ा के साथ बड़ी सादड़ी में सुबह 7 बजे ही मतदान शुरू हो गया. मतदाताओं में कितना उत्साह था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 6:30 से ही लोग पोलिंग बूथ पर पहुंच गए. जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल के अनुसार सुबह 9 बजे तक 9 प्रतिशत मतदान हो चुका था. सर्वाधिक निंबाहेड़ा में 11.25 प्रतिशत मतदान हो चुका था. इसके बाद मतदान के लिए लोग घरों से निकलने लगे और दोपहर 1 बजे तक जिले में 40.96% पर पहुंच गया. निंबाहेड़ा में 42.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
पढ़ें: राजस्थान में लोकतंत्र का महापर्व, दोपहर 3 बजे तक 55.63 फीसदी हुआ मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार पांचों ही विधानसभा में मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर उत्साहित नजर आए. उसी का नतीजा रहा कि अधिकांश मतदान बूथ पर कतार में मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. अपराह्न 3 बजे तक 55.49 फीसदी मतदान हो चुका था. इनमें सर्वाधिक 57.11% निंबाहेड़ा का मतदान रहा. जबकि चित्तौड़गढ़ में 55.14 प्रतिशत मतदान हो पाया. उसके बाद भी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की कतारें बनी हुई थी. इसे देखते हुए शाम 6 बजे तक मतदान प्रतिशत लगभग 80% पर होने की संभावना जताई जा रही है.