चितौड़गढ़. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया बुधवार देर रात चितौड़गढ़ पहुंचे. गुरुवार सुबह चितौड़गढ़ के सर्किट हाऊस में जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूनिया का स्वागत किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जिले की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की. उनका छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम है. मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र सरकार की तारीफ की. उन्होंने ये भी कहा, कि इससे देश मजबूत होगा.
सतीश पूनिया ने कहा, कि एनआरसी को देश में जबरदस्त समर्थन मिला है और इससे नई ताकत मिलेगा. सर्किट हाउस में भाजपा विधायक चंद्रभान सिंह, आक्या जिलाध्यक्ष रतन गाड़री सहित कई बड़े नेताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
पढ़ें: चितौड़गढ़ः कपासन में नई अफीम नीति के विरोध में प्रदर्शन
पूनिया ने कहा, कि आजादी के बाद से कई ऐसे लोग थे, जो दूसरे देश में प्रताड़ना का शिकार हो रहे थे. उनको इस एनआरसी बिल से आजादी मिलेगी. उन्होंने ये भी कहा, कि केंद्र सरकार ने बड़े-बड़े फैसले किए हैं. धारा 370 हटा कर देश को एक गौरवशाली फैसला भी दिया है और आने वाले समय में सरकार और भी बड़े फैसले करेगी.