ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में टेंट व्यवसायियों का प्रदर्शन, कार्यक्रम में 100 लोगों को शामिल होने की मांगी अनुमति - Protest of tent traders

चित्तौड़गढ़ में जौहर नगरी टेंट किराया व्यवसाय संघ के सदस्यों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है. इसमें कहा गया है कि टेंट, लाइट डेकोरेशन, मैरिज गार्डन खोलने और सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 100 व्यक्तियों की अनुमति दी जाए.

chittorgarh news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  चित्तौड़गढ़ की खबर,  चित्तौड़गढ़ में प्रदर्शन,  चित्तौड़गढ़ कलेक्टर को ज्ञापन,  Protest of tent traders,  tent traders in chittorgarh
व्यवसायियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 7:49 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर जौहर नगरी टेंट किराया व्यवसाय संघ के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर गुरुवार को प्रदर्शन किया है. इन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा हैं. जिसमें कहा गया है कि टेंट, लाइट डेकोरेशन, मैरिज गार्डन खोलने और सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 100 व्यक्तियों की अनुमति दी जाए.

ज्ञापन में बताया कि विगत मार्च माह से लॉकडाउन के चलते विवाह समारोह, धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम पूर्णतया बंद हो चुके हैं. इसके कारण टेंट, लाइट, कैटरिंग, साउंड, फ्लावर डेकोरेशन के व्यापारियों का व्यापार पूर्णतया समाप्त हो चुका है.

पढ़ेंः राजस्व में कमी की वजह से गहलोत सरकार ने जारी किया मितव्ययता परिपत्र

जिसके चलते उनके यहां पर जो स्थाई श्रमिक कार्यरत हैं, उनका वेतन देना भी अब मुश्किल हो रहा है. वहीं उनके पास खाने-पीने का भी कोई इंतजाम वर्तमान में नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा बैंक की किस्तें की भरपाई भी नहीं हो पा रही है.

गौरतलब है कि वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 100 व्यक्तियों की अनुमति प्रदान की गई है. लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस सीमा को कम करके 50 व्यक्तियों की ही अनुमति प्रदान की हुई है. किसी भी कार्यक्रम में 100 व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति देने की मांग को लेकर जौहर नगरी टेंट किराया व्यवसाय संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है.

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर जौहर नगरी टेंट किराया व्यवसाय संघ के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर गुरुवार को प्रदर्शन किया है. इन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा हैं. जिसमें कहा गया है कि टेंट, लाइट डेकोरेशन, मैरिज गार्डन खोलने और सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 100 व्यक्तियों की अनुमति दी जाए.

ज्ञापन में बताया कि विगत मार्च माह से लॉकडाउन के चलते विवाह समारोह, धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम पूर्णतया बंद हो चुके हैं. इसके कारण टेंट, लाइट, कैटरिंग, साउंड, फ्लावर डेकोरेशन के व्यापारियों का व्यापार पूर्णतया समाप्त हो चुका है.

पढ़ेंः राजस्व में कमी की वजह से गहलोत सरकार ने जारी किया मितव्ययता परिपत्र

जिसके चलते उनके यहां पर जो स्थाई श्रमिक कार्यरत हैं, उनका वेतन देना भी अब मुश्किल हो रहा है. वहीं उनके पास खाने-पीने का भी कोई इंतजाम वर्तमान में नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा बैंक की किस्तें की भरपाई भी नहीं हो पा रही है.

गौरतलब है कि वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 100 व्यक्तियों की अनुमति प्रदान की गई है. लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस सीमा को कम करके 50 व्यक्तियों की ही अनुमति प्रदान की हुई है. किसी भी कार्यक्रम में 100 व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति देने की मांग को लेकर जौहर नगरी टेंट किराया व्यवसाय संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.