ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रदेशाध्यक्ष का पदभार कार्यक्रम आयोजित, लिए गए ये संकल्प - पंडित दीनदयाल उपाध्याय

चित्तौड़गढ़ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सुरेश चंद्र झंवर का पदभार का कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के भतीजे विनोद शुक्ला ने कहा कि देश ही नहीं पूरी दुनिया को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने का संकल्प लेकर मंच आगे बढ़ रहा है.

pandit deendayal upadhyaya smriti manch
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रदेशाध्यक्ष का पदभार कार्यक्रम आयोजित
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 1:45 AM IST

चित्तौड़गढ़. पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सुरेश चंद्र झंवर का पदभार का कार्यक्रम रविवार को जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा प्रिदर्शनी ऑडिटोरियम में हुआ. इस कार्यक्रम में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के भतीजे विनोद शुक्ला ने कहा कि देश ही नहीं पूरी दुनिया को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने का संकल्प लेकर मंच आगे बढ़ रहा है. हम पंडितजी के सपनों का भारत निर्माण करने की ओर अग्रसर है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंच की ओर से पर्यावरण, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास, शिक्षा, आध्यात्मिक आदि विषयों को लिया गया है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रदेशाध्यक्ष का पदभार कार्यक्रम आयोजित

दीन दयालजी सोचा करते थे कि अंत्योदय समाज शरीर है. समाज के यह सारे हिस्से मजबूत नहीं होंगे, तो शरीर स्वस्थ हो जाएगा. इसलिए उन्होंने इसमें सारे पहलुओं को लिया है. खास तौर पर पर्यावरण बहुत बड़ी दस्ता है. उन्होंने कहा कि मानव जाति और सम्पूर्ण पृथ्वी के लिए प्लास्टिक सबसे खतरनाक है. इसका आविष्कार हुआ, तो यह वरदान भी है और श्राप भी है. इसके कई साइड इफेक्ट भी हैं. हमने प्लास्टिक का उपयोग किया है, लेकिन हमने इसके नुकसान को नहीं जाना है, जो नुकसानदेह है. उन्होंने कहा कि हम प्लास्टिक का विरोध नहीं करते हैं. हम प्लास्टिक के कचरे का विरोध करते हैं.

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने प्रयासों को फिल्म के माध्यम से दर्शकों को दर्शाते हुए मंच का विस्तृत परिचय दिया. पदभार ग्रहण समारोह एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार श्री चंद कृपलानी, सांसद सीपी जोशी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक, मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी, विनोद गर्ग, संगठन मंत्री अविनाश राय, समन्वयक कृष्ण कुमार उपाध्याय के साथ ही जिलाध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी, सीकेएसबी बैंक के चेयरमैन लक्ष्मण सिंह खोर एवं बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता जीतू वर्मा उर्फ जोजो मंचासीन थे.

यह भी पढ़ें- पढ़ें- जालोर बस अग्निकांड: कई परिवारों को जिंदगी भर के जख्म दे गया भटकाव, हर कोई स्तब्ध

कार्यक्रम में 51 किलो की फूलों की माला और ऊपरना पहना कर मंचासीन पदाधिकारियों ने सुरेश झंवर को प्रदेशाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करवाया. इस दौरान जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में निंबाहेड़ा प्रधान बगदीराम धाकड़, बड़ीसादड़ी प्रधान तुलसीराम मेनारिया, उपप्रधान रामचंद्र जोशी, भोपालसागर प्रधान हेमेंद्रसिंह राणावत, राशमी उप प्रधान राजू सोनी, डूंगला प्रधान के साथ ही उपस्थित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का प्रतीक चिन्ह देकर व शाल ओढ़ा कर सम्मान किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने प्लास्टिक कचरा मुक्त भारत का निर्माण करने के लिए एवं मां पृथ्वी को बचाए रखने के लिए सभी उपस्थित जनों को शपथ दिलाई.

चित्तौड़गढ़. पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सुरेश चंद्र झंवर का पदभार का कार्यक्रम रविवार को जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा प्रिदर्शनी ऑडिटोरियम में हुआ. इस कार्यक्रम में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के भतीजे विनोद शुक्ला ने कहा कि देश ही नहीं पूरी दुनिया को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने का संकल्प लेकर मंच आगे बढ़ रहा है. हम पंडितजी के सपनों का भारत निर्माण करने की ओर अग्रसर है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंच की ओर से पर्यावरण, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास, शिक्षा, आध्यात्मिक आदि विषयों को लिया गया है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रदेशाध्यक्ष का पदभार कार्यक्रम आयोजित

दीन दयालजी सोचा करते थे कि अंत्योदय समाज शरीर है. समाज के यह सारे हिस्से मजबूत नहीं होंगे, तो शरीर स्वस्थ हो जाएगा. इसलिए उन्होंने इसमें सारे पहलुओं को लिया है. खास तौर पर पर्यावरण बहुत बड़ी दस्ता है. उन्होंने कहा कि मानव जाति और सम्पूर्ण पृथ्वी के लिए प्लास्टिक सबसे खतरनाक है. इसका आविष्कार हुआ, तो यह वरदान भी है और श्राप भी है. इसके कई साइड इफेक्ट भी हैं. हमने प्लास्टिक का उपयोग किया है, लेकिन हमने इसके नुकसान को नहीं जाना है, जो नुकसानदेह है. उन्होंने कहा कि हम प्लास्टिक का विरोध नहीं करते हैं. हम प्लास्टिक के कचरे का विरोध करते हैं.

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने प्रयासों को फिल्म के माध्यम से दर्शकों को दर्शाते हुए मंच का विस्तृत परिचय दिया. पदभार ग्रहण समारोह एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार श्री चंद कृपलानी, सांसद सीपी जोशी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक, मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी, विनोद गर्ग, संगठन मंत्री अविनाश राय, समन्वयक कृष्ण कुमार उपाध्याय के साथ ही जिलाध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी, सीकेएसबी बैंक के चेयरमैन लक्ष्मण सिंह खोर एवं बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता जीतू वर्मा उर्फ जोजो मंचासीन थे.

यह भी पढ़ें- पढ़ें- जालोर बस अग्निकांड: कई परिवारों को जिंदगी भर के जख्म दे गया भटकाव, हर कोई स्तब्ध

कार्यक्रम में 51 किलो की फूलों की माला और ऊपरना पहना कर मंचासीन पदाधिकारियों ने सुरेश झंवर को प्रदेशाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करवाया. इस दौरान जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में निंबाहेड़ा प्रधान बगदीराम धाकड़, बड़ीसादड़ी प्रधान तुलसीराम मेनारिया, उपप्रधान रामचंद्र जोशी, भोपालसागर प्रधान हेमेंद्रसिंह राणावत, राशमी उप प्रधान राजू सोनी, डूंगला प्रधान के साथ ही उपस्थित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का प्रतीक चिन्ह देकर व शाल ओढ़ा कर सम्मान किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने प्लास्टिक कचरा मुक्त भारत का निर्माण करने के लिए एवं मां पृथ्वी को बचाए रखने के लिए सभी उपस्थित जनों को शपथ दिलाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.