चित्तौड़गढ़. जिले के बस्सी क्षेत्र में मंगलवार शाम आए तूफान ने जमकर कहर बरपाया. तूफान के कारण क्षेत्र में दर्जनों ट्रांसफार्मर गिर गए और 100 से ज्यादा बिजली के खंभे टूट गए. इसके कारण बस्सी, आंवलहेड़ा, अभयपुर घाटा, सोनगर, दुगार, मोतीपुरा आदि क्षेत्र के करीब 80 गांवों की बिजली गुल हो गई, जो कि 20 घंटे बाद भी बहाल नहीं हो पाई है. तूफान थमने के बाद विद्युत व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एवीवीएनएल के अधिकारी व कर्मचारी जुट गए हैं.
अजमेर विद्युत निगम के सहायक अभियंता जसवंत चौधरी ने बताया कि आंवलहेड़ा 33 केवी जीएसएस पूरी तरह बंद हो गया है. यहां 7 पोल गिर गए. इसके साथ ही तीन फेस के 9 ट्रांसफॉर्मर और सिंगल फेस के 4 ट्रांसफॉर्मर पोल सहित नीचे गिर गए हैं. एलटी लाईन के 11 खंभे और केवी लाईन के 92 खंभे गिरने की सूचना है, अन्य क्षेत्रों में भी नुकसान हुआ है, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया कि बिजली लाइनों को हुए नुकसान के कारण बस्सी, सोनगर, नगरी, दुगार, मोतीपुरा और 33 केवी आंवलहेड़ा से जुड़े 80 गांवों में बिजली गुल है. इससे निगम को 13 से 15 लाख रुपए के नुकसान का आंकलन है.
पढ़ें. प्रदेश में आंधी और बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन जागेटिया ने बताया कि शिव सागर तालाब के पास मोक्षधाम की दीवार धराशायी हो गई और सोनगरों की खेड़ी के जीएसएस के खंभे और तार टूट कर नीचे गिर गए. बस्सी राजमार्ग पर तेज हवा चलने से केबिन उड़कर खाई में जा गिरी. बता दें कि मंगलवार शाम तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश शुरू हो गई. इस बरसात में बिजली की लाइनों को काफी नुकसान हुआ है.