चित्तौड़गढ़. शहर में 2 दिन पूर्व नो एंट्री में भारी वाहन से हुए हादसे के बाद अब यातायात थाना पुलिस सख्त हो गई है. यातायात थाना पुलिस ने शहर में नो एंट्री में आने वाले वाहनों को रुकवा कर चालान काटे. इतना ही नहीं चार पहिया वाहनों से काली फिल्में भी हटाई तो दस्तावेजों की जांच कर चालान काट जुर्माना वसूला है.
जानकारी के अनुसार शहर में कुंभानगर फाटक के निकट शनिवार रात नो एंट्री में एक ट्रक ने स्कूटी को चपेट में ले लिया था. इससे स्कूटी सवार की मौत हो गई थी. शहर में राजनीतिक रसूखात और पुलिस की मिली भगत से नो एंट्री में भारी वाहन आ रहे थे, जिसके चलते ये हादसा हुआ था. लेकिन इस हादसे के बाद पुलिस ने सख्ती बरती है और नो एंट्री में आने वाले वाहनों को रुकवा कर चालान काटे जा रहे हैं.
पढ़ेंः टोंक में मासूम बच्ची से हैवानियत को लेकर ABVP का प्रदर्शन, दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग
सोमवार शाम तक यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 51 चालान बनाते हुए कुल बयाय्सी 8240 रुपए का जुर्माना वसूला. इतना ही नहीं एक चालक को शराब पीकर वाहन चलाते हुए भी गिरफ्तार किया है. साथ ही इसी के तहत कलेक्ट्रेट चौराहे पर नाका लगा कर वाहनों के चालान काटे गए. वहीं नियम विरूद्ध चल रहे वाहनों पर भी लगाम कसी है.
जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़गढ़ में यातायात थाना पुलिस की ओर से सोमवार 10 टीमों का गठन किया है, जो शहर में आने वाले वह जाने वाले विभिन्न मार्गो पर नाका लगाएगें. साथ ही यहां से गुजरने वाले वाहनों को रुकवा कर जांच की जा रही है.
चित्तौड़गढ़ में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में नाटक मंचन का आयोजन किया गया-
विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत श्री सांवलिया चिकित्सालय स्थित जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर पर विचार गोष्ठी और कला जत्था की ओर से नाटक मंचन का आयोजन किया गया.
जागरूकता कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी और एचआईवी नोडल ऑफिसर डॉ. राकेश भटनागर ने बताया कि 1 दिसंबर को पूरे विश्व भर में एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसके अंतर्गत जिला मुख्यालय पर नर्सिंग स्टूडेंट और एनजीओ के प्रतिनिधियों को एचआईवी रोग के संक्रमण, जांच, उपचार, भ्रांतियां एवं सावधानियों के बारे में बताया गया.
कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ एडीजी सुनील ओझा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनीस जैन, प्रयास संस्था के डॉक्टर नरेंद्र गुप्ता, जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर प्रिंसिपल राकेश जीनगर, अर्पण सेवा संस्थान के प्रतिनिधि ने ट्रेनिंग सेंटर के विद्यार्थियों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित टीबी क्लीनिक स्टॉफ और एआरटी स्टाफ उपस्थित रहे. वहीं जागरूकता कार्यक्रम के बाद रैली निकाली गई.