ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ लूटकांड: CCTV फुटेज की कड़ी से कड़ी जोड़ 25 लाख की लूट के खुलासे में जुटी पुलिस - राजस्थान क्राइम न्यूज

चित्तौड़गढ़ में व्यवसायी से 25 लाख की लूट मामले में पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि तीन बदमाश व्यापारी के पीछे बैंक से ही लग गए थे. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों को पकड़ने में जुटी है.

Chittaurgarh news, 25 lakh loot in Chittaurgarh
चित्तौड़गढ़ में 25 लाख की लूट
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 5:11 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को हुई 25 लाख की लूट के मामले में पुलिस फुटेज की कड़ी से कड़ी जोड़ कर वारदात के खुलासे में लगी हुई है. पुलिस ने 24 से भी अधिक स्थानो के सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं. इन्हें जोड़ कर अपराधियों की पहचान और भागने के मार्ग को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. इसमें काफी हद तक सफलता भी हासिल हुई है. पुलिस की अलग-अलग टीम जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार शहर के कैलाशनगर निवासी अनाज व्यवसायी बसंतीलाल जैन ने मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कोतवाली थाने में पहुंच कर बताया कि उसके साथ लूट की वारदात हुई है. अज्ञात बाइक सवार उससे 25 लाख की नकदी का बैग लेकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस टीम अलर्ट हो गई और वारदात के खुलासे में जुट गई. तकनीकी जानकारी के अलावा पुलिस का मुख्य फोकस सीसीटीवी फुटेज जुटाने में है. इसी के तहत पुलिस एक्सिस बैंक से लेकर व्यवसायी के घर तक और वारदात स्थल से लेकर बदमाशों के भागने के मार्ग के सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है.

यह भी पढ़ें. तीन महिलाओं ने ज्वेलरी शॉप से 1 लाख के गहने उड़ाए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पुलिस इन्हीं फुटेज की कड़ी से कड़ी जोड़ रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बाइक सवार तीन युवक बैंक के बाद से ही उसके पीछे लग गए थे लेकिन मार्ग में कहीं भी क्वालिटी वाले सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं. ऐसे में कुछ भी स्पष्ट फुटेज नहीं आ रहे है. ना ही किसी भी फुटेज में बाइक की नम्बर प्लेट दिखाई दे रही है. ऐसे में पुलिस को वारदात कर भागने वाले बदमाशों तक पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

मामले में पुलिस की टीम बुधवार दोपहर पुनः घटनास्थल पर पहुंची थी, जहां व्यवसायी को थप्पड़ मार कर नकदी भरा बैग छीना गया था. मामले में चित्तौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक अमित सिंह, कार्यवाहक कोतवाल प्रशिक्षु डिप्टी राजेश कसाना, सीआई तुलसीराम आदि की अलग-अलग टीम जांच में जुटी हुई है. साथ ही अब व्यवसायी से भी क्रॉस अनुसंधान किया जा रहा है. ऐसे में किसी भी प्रकार की मिलीभगत या जानकार का हाथ हो तो स्पष्ट हो सके.

अभय कमांड के कैमरे ने दिखाई राह...

चित्तौड़गढ़ शहर में हुई इस लूट की वारदात में जहां महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर अभय कमांड के कैमरे बंद होने की जानकारी सामने आई है. वहीं इन आरोपियों के बाइक पर सदर थाना इलाके में निम्बाहेड़ा मार्ग पर जाने की बात सामने आई है. इसका फुटेज अभय कमांड योजना के कैमरे से ही मिला है. यह फुटेज काफी स्पष्ट है, जिससे अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिल सकेगी.

चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को हुई 25 लाख की लूट के मामले में पुलिस फुटेज की कड़ी से कड़ी जोड़ कर वारदात के खुलासे में लगी हुई है. पुलिस ने 24 से भी अधिक स्थानो के सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं. इन्हें जोड़ कर अपराधियों की पहचान और भागने के मार्ग को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. इसमें काफी हद तक सफलता भी हासिल हुई है. पुलिस की अलग-अलग टीम जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार शहर के कैलाशनगर निवासी अनाज व्यवसायी बसंतीलाल जैन ने मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कोतवाली थाने में पहुंच कर बताया कि उसके साथ लूट की वारदात हुई है. अज्ञात बाइक सवार उससे 25 लाख की नकदी का बैग लेकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस टीम अलर्ट हो गई और वारदात के खुलासे में जुट गई. तकनीकी जानकारी के अलावा पुलिस का मुख्य फोकस सीसीटीवी फुटेज जुटाने में है. इसी के तहत पुलिस एक्सिस बैंक से लेकर व्यवसायी के घर तक और वारदात स्थल से लेकर बदमाशों के भागने के मार्ग के सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है.

यह भी पढ़ें. तीन महिलाओं ने ज्वेलरी शॉप से 1 लाख के गहने उड़ाए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पुलिस इन्हीं फुटेज की कड़ी से कड़ी जोड़ रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बाइक सवार तीन युवक बैंक के बाद से ही उसके पीछे लग गए थे लेकिन मार्ग में कहीं भी क्वालिटी वाले सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं. ऐसे में कुछ भी स्पष्ट फुटेज नहीं आ रहे है. ना ही किसी भी फुटेज में बाइक की नम्बर प्लेट दिखाई दे रही है. ऐसे में पुलिस को वारदात कर भागने वाले बदमाशों तक पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

मामले में पुलिस की टीम बुधवार दोपहर पुनः घटनास्थल पर पहुंची थी, जहां व्यवसायी को थप्पड़ मार कर नकदी भरा बैग छीना गया था. मामले में चित्तौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक अमित सिंह, कार्यवाहक कोतवाल प्रशिक्षु डिप्टी राजेश कसाना, सीआई तुलसीराम आदि की अलग-अलग टीम जांच में जुटी हुई है. साथ ही अब व्यवसायी से भी क्रॉस अनुसंधान किया जा रहा है. ऐसे में किसी भी प्रकार की मिलीभगत या जानकार का हाथ हो तो स्पष्ट हो सके.

अभय कमांड के कैमरे ने दिखाई राह...

चित्तौड़गढ़ शहर में हुई इस लूट की वारदात में जहां महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर अभय कमांड के कैमरे बंद होने की जानकारी सामने आई है. वहीं इन आरोपियों के बाइक पर सदर थाना इलाके में निम्बाहेड़ा मार्ग पर जाने की बात सामने आई है. इसका फुटेज अभय कमांड योजना के कैमरे से ही मिला है. यह फुटेज काफी स्पष्ट है, जिससे अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिल सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.