चित्तौड़गढ़. निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को राजस्थान एमपी बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर से 20 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा जब्त किया (Police caught 20 quintal doda sawdust) है. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार जब्त किए गए डोडा चूरा की कीमत 40 लाख रुपए है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि पुलिस ने नीमच पर नाकाबंदी की थी. पुलिस की नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक कंटेनर आ रहा था. वहीं, उसका रास्ता देने लिए एक बाइक आगे चल रही थी. पुलिस ने कंटेनर को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार ने मोटरसाईकिल धीमे कर कंटेनर को भागने का हाथ से इशारा किया और खुद वापस नीमच रोड पर भागने लगा. इस दौरान बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति गिर गया, जिसके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि चालक नाकाबंदी पर कंटेनर खड़ा करके फरार हो गया.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पहुंच कर कंटेनर की तलाशी ली और कंटेनर से डोडा चूरा के 112 प्लास्टिक के कट्टे मिले, जिनका वजन 20 क्विंटल 100 ग्राम है. पुलिस ने डोडा चूरा को जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि कंटेनर को रास्ता दिखा रहे बाइक चालक आरोपी गोपाल (38) पुत्र हीरा लाल चन्देल बंजारा मध्य प्रदेश के राजनगर जिला नीमच निवासी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है. मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना है.