ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार - चित्तौड़गढ़ पुलिस

चित्तौड़गढ़ में स्पेशल टीम और सदर थाना निम्बाहेड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस दौरान पुलिस ने 36 हजार 50 रुपए, सट्टा खेलने के उपकरण, 9 मोबाइल और 5 बाइक भी जब्त की.

Chittorgarh news, Chittorgarh Police, gamblers arrested
चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 2:42 PM IST

चित्तौड़गढ़. पुलिस अधीक्षक की ओर से नियुक्त की गई जिला स्पेशल टीम और सदर थाना निम्बाहेड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 13 लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही इनके कब्जे से 36 हजार 50 रुपए और सट्टा खेलने के उपकरण जब्त किया गया है. इस दौरान मौके से 9 मोबाइल और 5 बाइक भी जब्त की गई.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि सदर थाना निम्बाहेड़ा के भदेसर रोड पर कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना मिली. इस पर विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में रईस मोहम्मद एएसआई, पवन कुमार हेड कांस्टेबल, ललित हेड कांस्टेबल और सदर निम्बाहेड़ा थाना से बाबूलाल हेड कांस्टेबल की टीम भदेसर रोड पहुंची. यहां पुलिस टीम ने दबिश देकर एक झोंपड़ी के नीचे जुआ खेल रहे 13 लोगों को गिरफ्तार किया.

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार जुआ खेलने वालों में लसड़ावन निवासी प्यारचंद पुत्र उकारलाल रैगर, घीसा लाल पुत्र जयचंद रैगर, रामचंद्र पुत्र प्यारा रैगर, रमेश पुत्र भगवानलाल सालवी, भदेसर थाना क्षेत्र के कन्नौज निवासी रतनलाल पुत्र मांगू जाट, रफीक पुत्र बशीर मुसलमान, बाबूलाल पुत्र शोसरलाल गुसाई, निकुम्भ थाना क्षेत्र के खोड़ीप निवासी छगनलाल पुत्र मांगीलाल कुमावत, भदेसर थाना क्षेत्र के चौबेजी का कंथारिया निवासी मुकेश पुत्र लक्ष्मण प्रजापत, शम्भूपूरा थाना क्षेत्र के सावा निवासी सत्तार पुत्र मौला बख्श मंसूरी, शकील पुत्र अयूब पठान, कंगी मोहल्ला निम्बाहेड़ा निवासी राधेश्याम पुत्र हुक्मीचंद गवारिया और जाट सादड़ी निवासी ओमप्रकाश पुत्र डालचंद भील है, जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें- भांजे का एक्सीडेंट बता बेटे की आवाज में बात कराई...इलाज का झांसा देकर 50 हजार का टॉप्स ले भागा

इस दौराना पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 36 हजार 50 रुपए, सट्टा खेलने के उपकरण, 5 बाइक, 9 मोबाइल जब्त किया. साथ ही इन पर जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं इस दौरान मौके से कुछ लोगों फरार हो गया, जिसे नामजद किया गया है. इसकी पहचान भोपराज पुत्र गोपीलाल धाकड़ निवासी लसड़ावन के रूप में हुई है.

चित्तौड़गढ़. पुलिस अधीक्षक की ओर से नियुक्त की गई जिला स्पेशल टीम और सदर थाना निम्बाहेड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 13 लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही इनके कब्जे से 36 हजार 50 रुपए और सट्टा खेलने के उपकरण जब्त किया गया है. इस दौरान मौके से 9 मोबाइल और 5 बाइक भी जब्त की गई.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि सदर थाना निम्बाहेड़ा के भदेसर रोड पर कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना मिली. इस पर विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में रईस मोहम्मद एएसआई, पवन कुमार हेड कांस्टेबल, ललित हेड कांस्टेबल और सदर निम्बाहेड़ा थाना से बाबूलाल हेड कांस्टेबल की टीम भदेसर रोड पहुंची. यहां पुलिस टीम ने दबिश देकर एक झोंपड़ी के नीचे जुआ खेल रहे 13 लोगों को गिरफ्तार किया.

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार जुआ खेलने वालों में लसड़ावन निवासी प्यारचंद पुत्र उकारलाल रैगर, घीसा लाल पुत्र जयचंद रैगर, रामचंद्र पुत्र प्यारा रैगर, रमेश पुत्र भगवानलाल सालवी, भदेसर थाना क्षेत्र के कन्नौज निवासी रतनलाल पुत्र मांगू जाट, रफीक पुत्र बशीर मुसलमान, बाबूलाल पुत्र शोसरलाल गुसाई, निकुम्भ थाना क्षेत्र के खोड़ीप निवासी छगनलाल पुत्र मांगीलाल कुमावत, भदेसर थाना क्षेत्र के चौबेजी का कंथारिया निवासी मुकेश पुत्र लक्ष्मण प्रजापत, शम्भूपूरा थाना क्षेत्र के सावा निवासी सत्तार पुत्र मौला बख्श मंसूरी, शकील पुत्र अयूब पठान, कंगी मोहल्ला निम्बाहेड़ा निवासी राधेश्याम पुत्र हुक्मीचंद गवारिया और जाट सादड़ी निवासी ओमप्रकाश पुत्र डालचंद भील है, जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें- भांजे का एक्सीडेंट बता बेटे की आवाज में बात कराई...इलाज का झांसा देकर 50 हजार का टॉप्स ले भागा

इस दौराना पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 36 हजार 50 रुपए, सट्टा खेलने के उपकरण, 5 बाइक, 9 मोबाइल जब्त किया. साथ ही इन पर जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं इस दौरान मौके से कुछ लोगों फरार हो गया, जिसे नामजद किया गया है. इसकी पहचान भोपराज पुत्र गोपीलाल धाकड़ निवासी लसड़ावन के रूप में हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.