चितौड़गढ़. जिले के प्रख्यात कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर के कर्मचारी हैदराबाद में आध्यात्मिक प्रशिक्षण और मंदिर प्रबंधन का प्रशिक्षण लेंगे. इसके लिए रविवार देर रात श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल का 25 सदस्यीय दल हैदराबाद के लिए रवाना हुआ है. इस दल को अतिरिक्त कलक्टर और श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी मुकेश कलाल ने चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से रवाना किया.
जानकारी के मुताबिक श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के कर्मचारी हार्टफुलनेस मेडिटेशन से जुड़े हुए हैं और नियमित ध्यान और योग हो रहा है. वहीं हैदराबाद के कान्हा में 17 से 23 दिसम्बर तक रामचंद्र मिशन में हार्टफुलनेस मेडिटेशन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में प्रशिक्षण हो रहा है. इसमें आध्यात्मिक प्रशिक्षण के साथ ही मंदिर प्रबंधन का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा.
पढ़ें- उदयपुर में भाजपा नेताओं के साथ उपवास पर बैठेंगे गुलाबचंद कटारिया
इस प्रशिक्षण में श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के कर्मचारी भाग लेंगे. इसके लिए ये दल रविवार रात हैदराबाद रवाना हुआ है. 17 से 23 दिसम्बर तक ये दल हैदराबाद में रहेगा. इस दल में लेहरीलाल गाडरी, चतरसिंह सोलंकी, राजेंद्र शर्मा, संजय मंडोवरा सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं.