ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव : चित्तौड़गढ़ में 700 कर्मचारी करवाएंगे मतगणना...डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में भी तैयारियां पूर्ण

पंचायती राज चुनाव में मतदान शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गए. अब 8 दिसंबर को मतगणना होगी. चित्तौड़गढ़ में मतगणना के कार्य में 700 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं डूंगरपुर में सबसे पहले 10 पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए मतदान की गणना होगी. उधर प्रतापगढ़ में मतदान दलों को पॉलीटेक्नीक कॉलेज पहुंचना शुरू हो गया है.

Panchayati Raj Election Counting, Counting on 8 December, Chittorgarh Panchayati Raj Election Count, dungarpur Panchayati Raj Election Count, pratapgarh Panchayati Raj Election Count, Panchayati Raj Election 2020
पंचायती राज चुनाव मतगणना
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 4:54 PM IST

चित्तौड़गढ़. पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में जिले में चार चरणों का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया है. प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है. ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच शहीद मेजर नटवरसिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रखवाया गया है. वहीं अब मतगणना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

चित्तौड़गढ़ में पंचायती राज चुनाव मतगणना तैयारी

मतगणना में करीब 700 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. सभी कर्मचारियों को रविवार को इन्दिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में मतदान पूर्व का प्रशिक्षण दिया गया. चौथे चरण में जिले की गंगरार, निम्बाहेड़ा और राशमी पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान हुआ. चारों ही चरण की ईवीएम जिला मुख्यालय पर शहीद मेजर नटवरसिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाये मतगणनास्थल पर सुरक्षित रखवाई गई है. अब 8 दिसम्बर को मतगणना की जाएगी. चित्तौड़गढ़ जिले में 11 पंचायत समितियों के 173 सदस्यों व जिला परिषद के 25 सदस्यों के लिए चुनाव हुए थे. अब मतदान के बाद जिला प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गया है. पंचायत राज आम चुनाव-2020 के लिए नियुक्त मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण रविवार को सुबह 9.30 बजे से शुरू हुआ. प्रशिक्षण प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंबालाल मीणा ने बताया कि मतगणना के लिए नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन हेतु नियुक्त आरओ एवं एआरओ भी उपस्थित रहे. प्रशिक्षण समन्वयक दिनेश शर्मा के अनुसार सैद्धांतिक प्रशिक्षण के बाद प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण को जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार कलाल आदि ने सम्बोधित किया. प्रशिक्षण में यूआईटी सचिव सीडी चारण सहित 11 ही पंचायत समितियों के रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें- 8 दिसम्बर को होगी पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव की मतगणना

डूंगरपुर में मतगणना की तैयारियां

उधर, डूंगरपुर में पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत जिले में चौथे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए मतगणना से जुड़े कार्मिकों का प्रशिक्षण हो चुका है. सबसे पहले जिले की 10 पंचायत समितियो में सदस्यों की मतगणना होगी. इसके बाद दूसरे चरण में जिला परिषद सदस्यों की मतगणना होगी.

डूंगरपुर में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए चुनाव, 8 दिसंबर को मतगणना

8 दिसंबर को शहर के श्रीभोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय में मतगणना होगी. इसके लिए मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण हो चुका है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपालसिंह चौहान ने मतगणना को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी. उप जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपालसिंह ने बताया कि जिले में पंचायतीराज चनाव 2020 की मतगणना 8 दिसंबर को होगी। जिले की 10 पंचायत समितियों में 198 पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य की 27 सीटों की मतगणना होगी. इसके लिए भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय में अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं. एडीएम कृष्णपालसिंह ने बताया कि मतगणना सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी, लेकिन मतगणना कार्मिकों का प्रवेश 1 घंटे पहले ही होगा. मतगणना दो चरणों में आयोजित होगी. प्रथम पारी में सुबह 9 बजे से जिले की पंचायत समिति सदस्यों की गणना होगी. जिले के सभी 10 पंचायत समितियों के लिए अलग अलग मतगणना कक्ष बनाएं गए है. इसके बाद दूसरी पारी में जिला परिषद सदस्य की 27 सीटों के लिए मतगणना होगी. मतगणना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल की पूरी तरह से पालना के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं.

पढ़ें- डूंगरपुर: जिला परिषद चुनाव में सांसद पुत्र मैदान में, कांग्रेस-बीटीपी से मुकाबला

प्रतापगढ़ में मतदान दलों को जिला मुख्यालय पर आगमन शुरू

वहीं प्रतापगढ़ में मतदान दलों का जिला मुख्यालय पर आगमन शुरू हो चुका है. ईवीएम और शेष मतदान सामग्री के साथ मतदान दल पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंच रहे हैं. यहां कड़ी सुरक्षा में ईवीएम को रखने के बाद शेष मतदान सामग्री हायर सेकेंडरी स्कूल में जमा करवाई जा रही है. छोटी सादड़ी और धमोतर पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है.

प्रतापगढ़ में जिला मुख्यालय पर मतगणना को लेकर सुरक्षा मुस्तैद

उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार ने बताया कि जिला परिषद के तीन और पंचायत समितियों के 29 सदस्यों के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. ईवीएम के साथ पहुंच रहे मतदान दलों को पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रखवाया गया है. यहां जिला परिषद और पंचायत समितियों की ईवीएम को अलग अलग रखा जाएगा 1448 ईवीएम को आज कड़ी सुरक्षा में रखवाया जा रहा है. इसके पहले जिला परिषद की 14 और छह पंचायत समितियों की ईवीएम को भी इसी महाविद्यालय में रखवाया गया है. यहां 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे से मतों की गणना शुरू होगी. पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में यहां पर रखवाया जा रहा है इसके लिए यहां पर हथियार बंद आरएसी के जवानों की तैनाती की गई है. स्ट्रांग रूम में रखी जा रही ईवीएम की सुरक्षा के लिए फ्लड लाइटों का भी इंतजाम यहां पर किया गया है और सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है.

चित्तौड़गढ़. पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में जिले में चार चरणों का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया है. प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है. ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच शहीद मेजर नटवरसिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रखवाया गया है. वहीं अब मतगणना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

चित्तौड़गढ़ में पंचायती राज चुनाव मतगणना तैयारी

मतगणना में करीब 700 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. सभी कर्मचारियों को रविवार को इन्दिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में मतदान पूर्व का प्रशिक्षण दिया गया. चौथे चरण में जिले की गंगरार, निम्बाहेड़ा और राशमी पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान हुआ. चारों ही चरण की ईवीएम जिला मुख्यालय पर शहीद मेजर नटवरसिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाये मतगणनास्थल पर सुरक्षित रखवाई गई है. अब 8 दिसम्बर को मतगणना की जाएगी. चित्तौड़गढ़ जिले में 11 पंचायत समितियों के 173 सदस्यों व जिला परिषद के 25 सदस्यों के लिए चुनाव हुए थे. अब मतदान के बाद जिला प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गया है. पंचायत राज आम चुनाव-2020 के लिए नियुक्त मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण रविवार को सुबह 9.30 बजे से शुरू हुआ. प्रशिक्षण प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंबालाल मीणा ने बताया कि मतगणना के लिए नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन हेतु नियुक्त आरओ एवं एआरओ भी उपस्थित रहे. प्रशिक्षण समन्वयक दिनेश शर्मा के अनुसार सैद्धांतिक प्रशिक्षण के बाद प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण को जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार कलाल आदि ने सम्बोधित किया. प्रशिक्षण में यूआईटी सचिव सीडी चारण सहित 11 ही पंचायत समितियों के रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें- 8 दिसम्बर को होगी पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव की मतगणना

डूंगरपुर में मतगणना की तैयारियां

उधर, डूंगरपुर में पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत जिले में चौथे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए मतगणना से जुड़े कार्मिकों का प्रशिक्षण हो चुका है. सबसे पहले जिले की 10 पंचायत समितियो में सदस्यों की मतगणना होगी. इसके बाद दूसरे चरण में जिला परिषद सदस्यों की मतगणना होगी.

डूंगरपुर में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए चुनाव, 8 दिसंबर को मतगणना

8 दिसंबर को शहर के श्रीभोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय में मतगणना होगी. इसके लिए मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण हो चुका है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपालसिंह चौहान ने मतगणना को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी. उप जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपालसिंह ने बताया कि जिले में पंचायतीराज चनाव 2020 की मतगणना 8 दिसंबर को होगी। जिले की 10 पंचायत समितियों में 198 पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य की 27 सीटों की मतगणना होगी. इसके लिए भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय में अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं. एडीएम कृष्णपालसिंह ने बताया कि मतगणना सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी, लेकिन मतगणना कार्मिकों का प्रवेश 1 घंटे पहले ही होगा. मतगणना दो चरणों में आयोजित होगी. प्रथम पारी में सुबह 9 बजे से जिले की पंचायत समिति सदस्यों की गणना होगी. जिले के सभी 10 पंचायत समितियों के लिए अलग अलग मतगणना कक्ष बनाएं गए है. इसके बाद दूसरी पारी में जिला परिषद सदस्य की 27 सीटों के लिए मतगणना होगी. मतगणना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल की पूरी तरह से पालना के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं.

पढ़ें- डूंगरपुर: जिला परिषद चुनाव में सांसद पुत्र मैदान में, कांग्रेस-बीटीपी से मुकाबला

प्रतापगढ़ में मतदान दलों को जिला मुख्यालय पर आगमन शुरू

वहीं प्रतापगढ़ में मतदान दलों का जिला मुख्यालय पर आगमन शुरू हो चुका है. ईवीएम और शेष मतदान सामग्री के साथ मतदान दल पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंच रहे हैं. यहां कड़ी सुरक्षा में ईवीएम को रखने के बाद शेष मतदान सामग्री हायर सेकेंडरी स्कूल में जमा करवाई जा रही है. छोटी सादड़ी और धमोतर पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है.

प्रतापगढ़ में जिला मुख्यालय पर मतगणना को लेकर सुरक्षा मुस्तैद

उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार ने बताया कि जिला परिषद के तीन और पंचायत समितियों के 29 सदस्यों के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. ईवीएम के साथ पहुंच रहे मतदान दलों को पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रखवाया गया है. यहां जिला परिषद और पंचायत समितियों की ईवीएम को अलग अलग रखा जाएगा 1448 ईवीएम को आज कड़ी सुरक्षा में रखवाया जा रहा है. इसके पहले जिला परिषद की 14 और छह पंचायत समितियों की ईवीएम को भी इसी महाविद्यालय में रखवाया गया है. यहां 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे से मतों की गणना शुरू होगी. पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में यहां पर रखवाया जा रहा है इसके लिए यहां पर हथियार बंद आरएसी के जवानों की तैनाती की गई है. स्ट्रांग रूम में रखी जा रही ईवीएम की सुरक्षा के लिए फ्लड लाइटों का भी इंतजाम यहां पर किया गया है और सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.