ETV Bharat / state

महिलाओं को ढाल बना 70 लाख की अफीम गुजरात भेजने की कोशिश, दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार - दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने 70 लाख की अफीम जब्त कर दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Opium worth Rs 70 lakh seized in Chittorgarh
महिलाओं को ढाल बना 70 लाख की अफीम गुजरात भेजने की कोशिश, दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 4:09 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 6:36 PM IST

70 लाख की अफीम तस्करी में दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़. मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को जिले की इस वर्ष की सबसे बड़ी मादक पदार्थ जब्ती की कार्रवाई की. तस्कर महिलाओं को ढाल बना अफीम की बड़ी खेप गुजरात भेजने की तैयारी में थे. हालांकि इससे पहले ही मंगलवाड़ पुलिस के हत्थे महिलाएं चढ़ गईं. दो महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया. चालक तथा महिलाओं को किराए पर लिए जाने की बात सामने आई है. जब्त अफीम की कीमत करीब 70 लाख आंकी गई है.

अफीम की खेप दलोदा मंदसौर से गुजरात के डिसा भेजी जा रही थी. इस संबंध में मंदसौर पुलिस की मदद से मुख्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार आरोपी पुलिस को गच्चा देने के लिए बच्चों वाली महिलाओं को भाड़े पर अफीम तस्करी में शामिल कर ले जा रहे थे. बडीसादडी डीएसपी नगेन्द्र कुमार के सुपरविजन में मंगलवाड़ थाना प्रभारी चन्द्रशेखर किलानिया, पुलिस उप निरीक्षक जयेश, हेड कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल करनलसिंह, थानसिंह, संदीप, मनोज, रिंकू व महिला कांस्टेबल सरोज व जगदीश के साथ चित्तौड़गढ़ उदयपुर सिक्स लेन हाइवे रोड पर रॉयल गेस्ट हाउस के सामने नाकाबंदी कर रहे थे.

पढ़ेंः Ajmer Police Action : ट्रक से 50 किलो अफीम बरामद, दो गिरफ्तार

नाकाबंदी के दौरान टोयोटा इटियोस कार आई जिसे रुकवा कर नियमानुसार तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार में दो पुरूष व दो बच्चों सहित दो महिलाएं बैठी थीं. कार की तलाशी में 41.055 किलोग्राम अवैध अफीम पाई गई. इस अवैध अफीम व कार को जब्त कर मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी 30 वर्षीय शमशुददीन उर्फ अन्नू पुत्र मोहम्मद इब्राहिम, प्रतापगढ़ निवासी 33 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र मांगीलाल दमामी, मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी 26 वर्षीय राजू पत्नी ईश्वरलाल मोग्या व मंदसौर निवासी 32 वर्षीय प्रीति मालीवाल पत्नी पवन मालीवाल नामदेव को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ेंः CBN Action in Chittorgarh : बस से 3 करोड़ की अफीम और डोडा-चूरा जब्त, इंदौर से जोधपुर लाया जा रहा था ड्रग्स

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पुलिस को शंका ना हो, इसलिए बच्चों वाली महिलाओं को भाड़े पर लिया गया. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी समसुद्दीन है. जबकि तीन अन्य हायर किए गए थे. यह माल दलोदा के अजीम भाई द्वारा लोड कराया गया था और पालनपुर होते हुए डिसा भेजा जा रहा था. अजीम भाई की तलाश के लिए मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया गया और उनकी मदद से जगह-जगह दबिश देकर उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस थाना मंगलवाड़ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्जन कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

70 लाख की अफीम तस्करी में दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़. मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को जिले की इस वर्ष की सबसे बड़ी मादक पदार्थ जब्ती की कार्रवाई की. तस्कर महिलाओं को ढाल बना अफीम की बड़ी खेप गुजरात भेजने की तैयारी में थे. हालांकि इससे पहले ही मंगलवाड़ पुलिस के हत्थे महिलाएं चढ़ गईं. दो महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया. चालक तथा महिलाओं को किराए पर लिए जाने की बात सामने आई है. जब्त अफीम की कीमत करीब 70 लाख आंकी गई है.

अफीम की खेप दलोदा मंदसौर से गुजरात के डिसा भेजी जा रही थी. इस संबंध में मंदसौर पुलिस की मदद से मुख्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार आरोपी पुलिस को गच्चा देने के लिए बच्चों वाली महिलाओं को भाड़े पर अफीम तस्करी में शामिल कर ले जा रहे थे. बडीसादडी डीएसपी नगेन्द्र कुमार के सुपरविजन में मंगलवाड़ थाना प्रभारी चन्द्रशेखर किलानिया, पुलिस उप निरीक्षक जयेश, हेड कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल करनलसिंह, थानसिंह, संदीप, मनोज, रिंकू व महिला कांस्टेबल सरोज व जगदीश के साथ चित्तौड़गढ़ उदयपुर सिक्स लेन हाइवे रोड पर रॉयल गेस्ट हाउस के सामने नाकाबंदी कर रहे थे.

पढ़ेंः Ajmer Police Action : ट्रक से 50 किलो अफीम बरामद, दो गिरफ्तार

नाकाबंदी के दौरान टोयोटा इटियोस कार आई जिसे रुकवा कर नियमानुसार तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार में दो पुरूष व दो बच्चों सहित दो महिलाएं बैठी थीं. कार की तलाशी में 41.055 किलोग्राम अवैध अफीम पाई गई. इस अवैध अफीम व कार को जब्त कर मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी 30 वर्षीय शमशुददीन उर्फ अन्नू पुत्र मोहम्मद इब्राहिम, प्रतापगढ़ निवासी 33 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र मांगीलाल दमामी, मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी 26 वर्षीय राजू पत्नी ईश्वरलाल मोग्या व मंदसौर निवासी 32 वर्षीय प्रीति मालीवाल पत्नी पवन मालीवाल नामदेव को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ेंः CBN Action in Chittorgarh : बस से 3 करोड़ की अफीम और डोडा-चूरा जब्त, इंदौर से जोधपुर लाया जा रहा था ड्रग्स

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पुलिस को शंका ना हो, इसलिए बच्चों वाली महिलाओं को भाड़े पर लिया गया. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी समसुद्दीन है. जबकि तीन अन्य हायर किए गए थे. यह माल दलोदा के अजीम भाई द्वारा लोड कराया गया था और पालनपुर होते हुए डिसा भेजा जा रहा था. अजीम भाई की तलाश के लिए मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया गया और उनकी मदद से जगह-जगह दबिश देकर उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस थाना मंगलवाड़ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्जन कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 29, 2023, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.