चितौड़गढ़. जिले के श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के COVID-19 वार्ड से बुधवार तड़के एक आरोपी भाग निकला. जिसे नारकोटिक्स की टीम ने 2 दिन पहले ही 2 क्विंटल अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था.
जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स की टीम ने 3 दिन पहले बस्सी टोल नाके पर नाकाबंदी के दौरान बेगू उपखण्ड क्षेत्र में रहने वाले लाभचंद धाकड़ को 2 क्विंटल अफीम और कार से गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजने से पहले उसका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था. जिसके बाद उसे 14 दिन के लिए जिला चिकित्सालय में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. लेकिन यह आरोपी बुधवार सुबह हॉस्पिटल से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- चोरी के आरोपी निकले कोरोना पॉजिटिव, खिड़की तोड़ अस्पताल से भागे...59 पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन
आरोपी के भागने की सूचना मिलने के बाद से पुलिस कंट्रोल रूम उसकी तलाश में जुट गई है. पुलिस के साथ ही नारकोटिक्स की टीम भी आरोपी को तालश रही है. गौरतलब है कि बीती रात भी वाहन चोर गिरोह में गिरफ्तार दो कोरोना पॉजिटिव सदस्य अस्पताल से भागने में कामयाब हो गए थे. लेकिन काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि चोरी के आरोप में पकड़े गए इन दोनों आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनके संपर्क में आए 59 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.