ETV Bharat / state

Chittorgarh Crime News : युवक का अपहरण कर लूट के मामले का खुलासा, गैंग का सरगना गिरफ्तार, दो की तलाश - Rajasthan Hindi news

चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में युवक का अपहरण कर मारपीट और लूट करने वाली गैंग के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Youth Abducted and Looted
युवक का अपहरण कर लूट
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 4:45 PM IST

चित्तौड़गढ़. मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में पदमपुरा मोरवन के बीच पालोद में युवक का अपहरण कर लूट करने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले के मुख्य आरोपी सुरेश बावरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बाद डूंगला और निकुम्भ थाना पुलिस की मदद से अपह्रत को छुड़ाने, आरोपी को गिरफ्तार करने और लूट का माल बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी सुरेश बावरी इस घटना से पूर्व चोरी, लूट और डकैती सहित अन्य 14 वारदातों में लिप्त रहा है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 7 जुलाई को पालोद थाना डूंगला निवासी सुन्दरलाल शर्मा पुत्र रामलाल शर्मा ने रिपोर्ट दी थी. परिवादी ने बताया कि उसके भाई राधेश्याम शर्मा को पदमपुरा मोरवन के बीच छिपाखेड़ा निवासी सुरेश बावरी, शौकीन बावरी, जोरावरसिंह बावरी अपहरण कर ले गए हैं. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी बड़ी सादड़ी और थानाधिकारी मंगलवाड़ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एएसपी सुभाष मिश्रा और डीएसपी कृष्णा सामरिया के सुपरविजन में अपह्रत की तलाश और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई.

पढ़ें. Kidnap case in Jaipur: अपहरण कर 3 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित को छोड़कर फरार हुए आरोपी : थानाधिकारी मंगलवाड़ चन्द्रशेखर किलानियां, थाना निकुम्भ से एएसआई जसराम और थाना डूंगला से हेड कॉन्स्टेबल आबिद मय जाप्ता आरोपियों की तलाश के लिए गांव छीपाखेड़ा को चारों तरफ से घेराबन्दी की. साथ ही संदिग्ध ठिकानों पर दबिश भी दी गई. इसके बाद आरोपी राधेश्याम को छीपाखेड़ा स्कूल के पास रात्रि करीब 3 बजे छोड़कर भाग गए. पुलिस टीम ने अपहृत राधेश्याम शर्मा को मुक्त कराया. इसके बाद पीड़ित ने थाने में मारपीट और लूट का मामला दर्ज करवाया.

14 प्रकरण में दर्ज है मामला : पीड़ित की रिपोर्ट पर घटना में संलिप्त आरोपियों के ठिकानों पर गठित टीमों ने लगातार दबिश दी. एक आरोपी सुरेश बावरी पिता प्रभूलाल बावरी निवासी छीपाखेड़ा थाना मंगलवाड़ जिला चित्तौड़गढ़ को रविवार को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की सूचना पर राधेश्याम से लूटा हुआ फोन जब्त किया गया. प्रकरण में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी सुरेश बावरी ने पुलिस पूछताछ में राधेश्याम शर्मा के साथ लूटपाट करने के उद्देश्य से अपहरण कर मारपीट करना बताया है. आरोपी सुरेश के खिलाफ चोरी, नकबजनी, मारपीट, लूट, हत्या का प्रयास, अपहरण कर दुष्कर्म करने जैसे कुल 14 संगीन अपराधों में मामला दर्ज है. साथ ही सुरेश थाना मंगलवाड़ का एचएस होकर रेंज स्तर का टॉप 10 अपराधी और इनामी अपराधी भी रह चुका है.

चित्तौड़गढ़. मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में पदमपुरा मोरवन के बीच पालोद में युवक का अपहरण कर लूट करने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले के मुख्य आरोपी सुरेश बावरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बाद डूंगला और निकुम्भ थाना पुलिस की मदद से अपह्रत को छुड़ाने, आरोपी को गिरफ्तार करने और लूट का माल बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी सुरेश बावरी इस घटना से पूर्व चोरी, लूट और डकैती सहित अन्य 14 वारदातों में लिप्त रहा है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 7 जुलाई को पालोद थाना डूंगला निवासी सुन्दरलाल शर्मा पुत्र रामलाल शर्मा ने रिपोर्ट दी थी. परिवादी ने बताया कि उसके भाई राधेश्याम शर्मा को पदमपुरा मोरवन के बीच छिपाखेड़ा निवासी सुरेश बावरी, शौकीन बावरी, जोरावरसिंह बावरी अपहरण कर ले गए हैं. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी बड़ी सादड़ी और थानाधिकारी मंगलवाड़ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एएसपी सुभाष मिश्रा और डीएसपी कृष्णा सामरिया के सुपरविजन में अपह्रत की तलाश और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई.

पढ़ें. Kidnap case in Jaipur: अपहरण कर 3 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित को छोड़कर फरार हुए आरोपी : थानाधिकारी मंगलवाड़ चन्द्रशेखर किलानियां, थाना निकुम्भ से एएसआई जसराम और थाना डूंगला से हेड कॉन्स्टेबल आबिद मय जाप्ता आरोपियों की तलाश के लिए गांव छीपाखेड़ा को चारों तरफ से घेराबन्दी की. साथ ही संदिग्ध ठिकानों पर दबिश भी दी गई. इसके बाद आरोपी राधेश्याम को छीपाखेड़ा स्कूल के पास रात्रि करीब 3 बजे छोड़कर भाग गए. पुलिस टीम ने अपहृत राधेश्याम शर्मा को मुक्त कराया. इसके बाद पीड़ित ने थाने में मारपीट और लूट का मामला दर्ज करवाया.

14 प्रकरण में दर्ज है मामला : पीड़ित की रिपोर्ट पर घटना में संलिप्त आरोपियों के ठिकानों पर गठित टीमों ने लगातार दबिश दी. एक आरोपी सुरेश बावरी पिता प्रभूलाल बावरी निवासी छीपाखेड़ा थाना मंगलवाड़ जिला चित्तौड़गढ़ को रविवार को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की सूचना पर राधेश्याम से लूटा हुआ फोन जब्त किया गया. प्रकरण में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी सुरेश बावरी ने पुलिस पूछताछ में राधेश्याम शर्मा के साथ लूटपाट करने के उद्देश्य से अपहरण कर मारपीट करना बताया है. आरोपी सुरेश के खिलाफ चोरी, नकबजनी, मारपीट, लूट, हत्या का प्रयास, अपहरण कर दुष्कर्म करने जैसे कुल 14 संगीन अपराधों में मामला दर्ज है. साथ ही सुरेश थाना मंगलवाड़ का एचएस होकर रेंज स्तर का टॉप 10 अपराधी और इनामी अपराधी भी रह चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.