ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ने किया घोसुंडा बांध का निरीक्षण, पेयजल सप्लाई की ली जानकारी

चित्तौड़गढ़ शहर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को लेकर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ घोसुंडा बांध पहुंचे और पेयजल सप्लाई की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सावा की खदानों से बांध तक पाइपलाइन बिछाने के कार्य को भी देखा और निर्देश दिए.

author img

By

Published : May 30, 2021, 12:30 PM IST

Ghosunda dam in Chittorgarh, District collector visit to Ghosunda dam
चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ने किया घोसुंडा बांध का निरीक्षण

चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा शहर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं एवं सुनिश्चित कर रहे हैं कि आमजन को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो. जिला कलेक्टर सोमवार को जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ घोसुण्डा बांध पहुंचे और पेयजल सप्लाई व्यवस्था को लेकर जानकारी ली. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें बांध की तकनीकी व्यवस्थाओं की बारीकी से जानकारी दी.

इस दौरान जिला कलेक्टर ने सावा की खदानों से बांध तक पाइपलाइन बिछाने के कार्य को भी देखा और निर्देशित किया. जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी बांध में पर्याप्त पानी है और 48 घंटे में पेयजल आपूर्ति होती रहेगी. जिला कलेक्टर बांध की व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट नजर आए और उन्होंने पेंडिंग कार्यों को जल्द पूरा करने हेतु कहा.

इधर, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा घोसुंडा बांध के निरीक्षण के बाद अचानक ही ग्राम पंचायत सुखवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने पंचायत भवन में जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक के साथ मौजूद रह कर स्थानीय सरपंच शोभालाल धाकड़ एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की समस्याएं को लेकर करीब घंटे भर बातचीत की. जनप्रतिनिधियों ने पेयजल समस्या एवं अवाप्त एरिया के निवासियों के अधिकारों एवं हितों के बारे में कलेक्टर को बताया.

पढ़ें- CM Ashok Gehlot ने ली कोरोना समीक्षा बैठक, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मास्टर प्लानिंग के निर्देश

जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गांव जनता जल योजना से जुड़ा है एवं घरों में पाइपलाइन द्वारा पेयजल आपूर्ति की जा रही है. जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पेयजल आपूर्ति से वंचित परिवारों के घरों में पेयजल पहुंचाएं. उन्होंने अवाप्त एरिया के लोगों के विस्थापन एवं विकास से जुड़े विषयों को लेकर जिंक के अधिकारियों से चर्चा कर समाधान हेतु आश्वस्त किया.

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सुखवाड़ा ग्राम पंचायत की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक प्रॉपर फाइल बनाएं, जिसमें कौन सा दायित्व किसे पूरा करना है, यह स्पष्ट हो. इससे समय से सुखवाडा के लोगों की सालों से चली आ रही समस्याओं का समाधान कर इन्हें राहत प्रदान की जा सके. सुखवाड़ा में चर्चा के उपरान्त जिला कलेक्टर होडा गांव पहुंचे, जहां भी उन्होंने ग्रामीणों से विकास से जुड़ी समस्याओं पर बात की और सुझाव लिए.

राधा स्वामी सत्संग न्यास की व्यवस्थाओं को सराहा

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक चित्तौड़गढ़ लौटते समय राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे, जहां जिला चिकित्सालय एवं कोविड हॉस्पिटल के मरीजों के लिए पहुंचाए जा रहे निशुल्क भोजन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए सत्संग न्यास का आभार व्यक्त किया. यहां बहुत सफाई से गुणवत्तापूर्ण भोजन कोरोना मरीजों के लिए तैयार कर पहुंचाया जा रहा था.

चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा शहर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं एवं सुनिश्चित कर रहे हैं कि आमजन को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो. जिला कलेक्टर सोमवार को जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ घोसुण्डा बांध पहुंचे और पेयजल सप्लाई व्यवस्था को लेकर जानकारी ली. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें बांध की तकनीकी व्यवस्थाओं की बारीकी से जानकारी दी.

इस दौरान जिला कलेक्टर ने सावा की खदानों से बांध तक पाइपलाइन बिछाने के कार्य को भी देखा और निर्देशित किया. जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी बांध में पर्याप्त पानी है और 48 घंटे में पेयजल आपूर्ति होती रहेगी. जिला कलेक्टर बांध की व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट नजर आए और उन्होंने पेंडिंग कार्यों को जल्द पूरा करने हेतु कहा.

इधर, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा घोसुंडा बांध के निरीक्षण के बाद अचानक ही ग्राम पंचायत सुखवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने पंचायत भवन में जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक के साथ मौजूद रह कर स्थानीय सरपंच शोभालाल धाकड़ एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की समस्याएं को लेकर करीब घंटे भर बातचीत की. जनप्रतिनिधियों ने पेयजल समस्या एवं अवाप्त एरिया के निवासियों के अधिकारों एवं हितों के बारे में कलेक्टर को बताया.

पढ़ें- CM Ashok Gehlot ने ली कोरोना समीक्षा बैठक, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मास्टर प्लानिंग के निर्देश

जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गांव जनता जल योजना से जुड़ा है एवं घरों में पाइपलाइन द्वारा पेयजल आपूर्ति की जा रही है. जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पेयजल आपूर्ति से वंचित परिवारों के घरों में पेयजल पहुंचाएं. उन्होंने अवाप्त एरिया के लोगों के विस्थापन एवं विकास से जुड़े विषयों को लेकर जिंक के अधिकारियों से चर्चा कर समाधान हेतु आश्वस्त किया.

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सुखवाड़ा ग्राम पंचायत की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक प्रॉपर फाइल बनाएं, जिसमें कौन सा दायित्व किसे पूरा करना है, यह स्पष्ट हो. इससे समय से सुखवाडा के लोगों की सालों से चली आ रही समस्याओं का समाधान कर इन्हें राहत प्रदान की जा सके. सुखवाड़ा में चर्चा के उपरान्त जिला कलेक्टर होडा गांव पहुंचे, जहां भी उन्होंने ग्रामीणों से विकास से जुड़ी समस्याओं पर बात की और सुझाव लिए.

राधा स्वामी सत्संग न्यास की व्यवस्थाओं को सराहा

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक चित्तौड़गढ़ लौटते समय राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे, जहां जिला चिकित्सालय एवं कोविड हॉस्पिटल के मरीजों के लिए पहुंचाए जा रहे निशुल्क भोजन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए सत्संग न्यास का आभार व्यक्त किया. यहां बहुत सफाई से गुणवत्तापूर्ण भोजन कोरोना मरीजों के लिए तैयार कर पहुंचाया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.