ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में दुर्ग दर्शन के बाद अब नाइट नेचर टूरिज्म‎ की तैयारी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2023, 3:33 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 11:17 PM IST

चित्तौड़गढ़ दुर्ग दर्शन के साथ अब पर्यटक नाइट नेचर टूरिज्म का मजा भी ले सकेंगे. इस प्रोजेक्ट के तहत हथनी ओदी एरिया के को विकसित करने के लिए 80 लाख रुपए का नाइट नेचर कैंप बनाया जा रहा है.

Night nature tourism in Chittorgarh
नाइट नेचर टूरिज्म‎ की तैयारी
चित्तौड़गढ़ दुर्ग दर्शन के साथ अब नाइट नेचर टूरिज्म‎ की तैयारी

चित्तौड़गढ़‎. स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को अब चित्तौड़गढ़ दुर्ग दर्शन के साथ नाइट नेचर एडवेंचर का तोहफा मिलने जा रहा है. अपने नवाचार के तहत वन विभाग द्वारा अभयपुर घाटे के‎ रास्ते में नाइट नेचर कैंप का प्रोजेक्ट हाथ में लिया गया, जो कि करीब-करीब अंतिम चरण में है. चार ट्री हाउस के साथ टेंट हाउस बनकर तैयार है. मेवाड़ स्टेट के जमाने की शिकारगाह‎ हथनी ओदी को रिनोवेट कर आकर्षक रूप दिया जा रहा है.

उपवन संरक्षक विजय शंकर पांडेय के अनुसार नाइट‎ टूरिज्म को बढ़ावा देने व पर्यटकों के‎ ठहराव के लिए विभाग ने यह प्रोजेक्ट हाथ में लिया. शहर के समीप अभयपुर घाटे के‎ रास्ते में हथनी ओदी एरिया को डवलप कर‎ने के लिये करीब 80 लाख रुपए का नाइट नेचर कैंप बनाया जा रहा है. चार ट्री‎ हाउस और तीन टेंट हाउस बनकर तैयार हो चुके हैं. उनकी फिनिशिंग का काम चल रहा है.

पढ़ें: खुशखबरी - चित्तौड़गढ़ दुर्ग की प्राचीर अब रात में भी जगमगाएगी, फसाड लाइट लगाने की मिली अनुमति

कैंप परिसर में ही एक बरसाती नाला निकल रहा है जिस पर बने एनीकेट‎ के पास कॉमन एरिया प्लेटफार्म बनाया जा‎ रहा है. टेंट हाउस के पास में फायर कैंप‎ करने की व्यवस्था रहेगी.‎ यह स्थान चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा‎ हुआ है. नेचर कैंप शुरू होने के बाद‎ पर्यटक घूमने के साथ पहाड़ियों का आनंद‎ ले सकेंगे. करीब 500 मीटर का ईको‎ट्रेल का काम पूरा हो चुका है.‎ इसके लिए बिजली कनेक्शन ले लिया गया है. हमारा प्रयास है कि नए साल से यह सुविधा शुरू कर दी जाए.

चित्तौड़गढ़ दुर्ग दर्शन के साथ अब नाइट नेचर टूरिज्म‎ की तैयारी

चित्तौड़गढ़‎. स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को अब चित्तौड़गढ़ दुर्ग दर्शन के साथ नाइट नेचर एडवेंचर का तोहफा मिलने जा रहा है. अपने नवाचार के तहत वन विभाग द्वारा अभयपुर घाटे के‎ रास्ते में नाइट नेचर कैंप का प्रोजेक्ट हाथ में लिया गया, जो कि करीब-करीब अंतिम चरण में है. चार ट्री हाउस के साथ टेंट हाउस बनकर तैयार है. मेवाड़ स्टेट के जमाने की शिकारगाह‎ हथनी ओदी को रिनोवेट कर आकर्षक रूप दिया जा रहा है.

उपवन संरक्षक विजय शंकर पांडेय के अनुसार नाइट‎ टूरिज्म को बढ़ावा देने व पर्यटकों के‎ ठहराव के लिए विभाग ने यह प्रोजेक्ट हाथ में लिया. शहर के समीप अभयपुर घाटे के‎ रास्ते में हथनी ओदी एरिया को डवलप कर‎ने के लिये करीब 80 लाख रुपए का नाइट नेचर कैंप बनाया जा रहा है. चार ट्री‎ हाउस और तीन टेंट हाउस बनकर तैयार हो चुके हैं. उनकी फिनिशिंग का काम चल रहा है.

पढ़ें: खुशखबरी - चित्तौड़गढ़ दुर्ग की प्राचीर अब रात में भी जगमगाएगी, फसाड लाइट लगाने की मिली अनुमति

कैंप परिसर में ही एक बरसाती नाला निकल रहा है जिस पर बने एनीकेट‎ के पास कॉमन एरिया प्लेटफार्म बनाया जा‎ रहा है. टेंट हाउस के पास में फायर कैंप‎ करने की व्यवस्था रहेगी.‎ यह स्थान चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा‎ हुआ है. नेचर कैंप शुरू होने के बाद‎ पर्यटक घूमने के साथ पहाड़ियों का आनंद‎ ले सकेंगे. करीब 500 मीटर का ईको‎ट्रेल का काम पूरा हो चुका है.‎ इसके लिए बिजली कनेक्शन ले लिया गया है. हमारा प्रयास है कि नए साल से यह सुविधा शुरू कर दी जाए.

Last Updated : Dec 26, 2023, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.