चित्तौड़गढ़. रावतभाटा उपखंड क्षेत्र में भील समाज द्वारा मंगलवार को नव वर्ष मिलन एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम राजपुरा ग्राम स्थित शबरी आश्रम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रतन लाल गाडरी, सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा, पूर्व प्रधान राधेश्याम गुप्ता और भैंस रोड गढ़ प्रधान आरती बारेशा ने कार्यक्रम में शिरकत की.
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद भील समाज के प्रदेश अध्यक्ष दुलीचंद भील ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार हमें अलग से आरक्षण दें. भील समाज समाज की मुख्यधारा से कहीं पीछे छूट गया है. कार्यक्रम को पूर्व जिला अध्यक्ष गाडरी ने संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय तक सत्ता में रहने वाली पार्टियों ने भील समाज के वोट तो लिए, लेकिन उनके हित में कोई काम नहीं किया.
वहीं, भील समाज को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान राधेश्याम गुप्ता ने भील समाज से शिक्षा पर जोर देने के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों को त्यागने का आह्वान किया. इस दौरान प्रधान आरती बारेशा ने भील समाज के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन पूर्व सरपंच कुशाल बारेशा ने किया.
पढ़ें: अजमेर: वन विभाग करेगा पक्षियों की गणना, जलाशयों पर लगाई गई वनकर्मियों की ड्यूटी
इस दौरान समाज के जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों का तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं, नवनियुक्त जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया, जिसमें जिला परिषद सदस्य अमर सिंह हाड़ा, अभिषेक जैन,बेगू प्रधान,उप प्रधान रघुनाथ भील एवं सभी पंचायत समिति सदस्यों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में पूर्व सरपंच बंशीलाल, फोरू लाल भील, अमर लाल भील, नीलेश चतुर्वेदी, सूर्यभान, कैलाश गुर्जर, हरीश राठौर, आनंद नागर मंडल अध्यक्ष मंजू लता जंगम, रोडू लाल धाकड़, हर्ष जैन, अभिषेक गोखरू, राजेंद्र दशोरा, पूर्व प्रधान वीणा दशोरा सहित समाज के लोग एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.