चित्तौड़गढ़. नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दल ने शहर के सुभाष चौक में सवेरे-सवेरे अतिक्रमण हटाने पहुंचा, तो एक बारगी हड़कंप मच गया. यहां सुभाष चौक में तीन दुकानों से अतिक्रमण हटाया गया. इनमें दो दुकानें तो नाश्ते की है, जिन्होंने सड़क पर काफी आगे तक अतिक्रमण किया हुआ था.
जानकारी के अनुसार, शहरी क्षेत्र में सुभाष चौक पर लंबे समय से अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी. नगर परिषद इन अतिक्रमियों को आगाह कर चुकी थी. नाश्ते की दुकान लगाने वाले तो सड़क पर काफी आगे तक निकल आये थे. इन दोनों अतिक्रमण को हटाया गया, तो वहीं दूसरी ओर सुभाष चौक में ही एक दुकान का पैसा जमा नहीं हुआ था. हालांकि, इसका विवाद न्यायालय में चल रहा है. इस पर नगर परिषद आयुक्त ने उक्त दुकानदार को इसकी सूचना भी दी. लेकिन, दुकानदार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. ऐसे में नगर परिषद का दस्ता सवेरे-सवेरे पीला पंजा लेकर सुभाष चौक पहुंच गया.
पढ़ें: सदन में गूंजा कृषि कानूनों का मुद्दा, बेनीवाल ने किसानों के संपूर्ण कर्ज माफी की उठाई मांग
नगर परिषद के दस्ते ने तीनों दुकानों के अतिक्रमण हटा दिए. सुभाष चौक में एक दुकान को किराए दे रखा था, जिसका नगर परिषद ने आवंटन किया था. इस दुकान का विवाद न्यायालय में चल रहा था. यहां लगी लोहे की केबिन को हटा दिया, जिसके अंदर लाखों का सामान था. वहीं, दूसरी ओर सुभाष चौक स्थित दो दुकानों पर कचोरी व समोसे के ठेले जो कि सड़क पर लगे हुए थे. साथ ही, उन्होंने दुकान से ज्यादा अतिक्रमण कर रखा था, जिन्हें भी हटाया. सवेरे पीला पंजा पहुंचा, तो लोगों का हुजूम एकत्रित हो गया. नगर परिषद ने जब तक शहरवासी बाजार में निकलते उससे पहले ही अतिक्रमण हटा कर दल वापस नगर परिषद लौट गया. बहरहाल, चित्तौड़गढ़ में नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की है. शहर के कई जगह पर अतिक्रमण कर रखे हैं, जिसके चलते सड़कें संकड़ी हो गई है और लोगों को परेशानी होती है.