कपासन (चित्तौड़गढ़). पंजाब के भटिंडा जिले की परी प्रजापत 24 फरवरी को मेवाड़ के फलिचड़ा गांव में जैन साध्वी बनेंगी. नगर में आगमन पर मुमुक्षु परी का गाजेबाजे के साथ वरघोडा निकाला गया. बंबिहा की रहने वाली 16 वर्षीय परी प्रजापत को 24 फरवरी को मेवाड़ के गांव फलीचड़ा में मेवाड़ प्रवर्तक मदनमुनि द्वारा दिक्षा प्रदान की जायेगी. कपासन में चार्तुमास के बाद साध्वी प्राची जी म.सा. के डुगला पहुंचने पर श्रमण संघ के आचार्य डाॅ. शिव मुनि की आज्ञा से परी की दिक्षा मुदन मुनि द्वारा दी जायेगी.
पढ़ें: अर्जुन मेघवाल ने बताया... राहुल गांधी के 'हम दो हमारे दो' का इशारा किस तरफ था
इसी दौरान मुमुक्ष अपने सांसारिक परिजनों के साथ कपासन पहुंची. जहां श्रमण द्वारा उनका नगर में गाजे बाजों के साथ वरघोडा निकाला गया. बताया गया कि दो वर्ष परी के गांव बंबिया में साध्वी प्राची श्री का जन्मदिन मनाये जाने के दौरान उनके द्वारा दिये प्रवचन सुन कर चौदह वर्षीय परी के मन में वैराग्य जागा. हालांकि आठवीं की परीक्षा करीब होने से साध्वी ने उसको साथ रखने से मना कर दिया था.
उदयपुर में वृद्ध की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक वृद्ध की लाश उसी के घर में गड़ी हुई मिली थी. इस पर पुलिस द्वारा मामले की तफ्तीश करते हुए हत्या के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस मामले में एक बालिका अपचारी को निरुद्ध किया है. जानकारी के अनुसार थाना खेरवाड़ा क्षेत्र के रोबिया गांव के एक घर में लाश गड़ी होने की सूचना मिली. इस पर श्याम सिंह थाना अधिकारी मौके पर पहुंचकर आवश्यक अनुसंधान शुरू किया.