चित्तौड़गढ़. निंबाहेड़ा कस्बे में बीती रात्रि नीमच, मध्यप्रदेश की नारकोटिक्स ब्यूरो टीम ने कुछ मेडिकल स्टोर्स पर नशीली एवं ड्रग्स युक्त संदिग्ध दवाइयों की जांच (MP Narcotics bureau inspection of medical stores in Chittorgarh) करवाई. इससे दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया और कई दुकानों पर ताले लगाकर भाग गए.
नगर के चन्दन चौक क्षेत्र स्थित एक मेडिकल स्टोर पर नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने छापामारी कर दवाइयों की जांच की. इधर मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की खबर लगते ही नगर के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया एवं अधिकांश संचालक अपने -अपने मेडिकल स्टोर्स का शटर नीचे कर रफूचक्कर हो गए. इस दौरान एक मेडिकल स्टोर संचालक के इंद्रा कॉलोनी स्थित मकान पर भी जांच की गई. नगर के मण्डी चौराहा स्थित एक स्टोर और लड्डा हॉस्पिटल स्थित एक मेडिकल पर भी संदिग्ध दवाइयों की जांच की गई. इस कार्रवाई को लगभग 20 टीमों ने अंजाम दिया. ब्यूरो अधिकारियों ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया. सूत्रों से पता चला है देव नगर क्षेत्र के दो-तीन मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की गई और दो-तीन लोगों को हिरासत में लिए जाने की भी जानकारी सामने आई है. हालांकि मामले में संदिग्ध दवाइयों की बरामदगी एवं हिरासत में लिए जाने संबंधित विभाग ने अधिकृत पुष्टि नहीं है.
पढ़ें: कोटा में नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्रवाई, 5 किलो अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार