ETV Bharat / state

सांसद सीपी जोशी ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, महावीर जयंती के दिन REET नहीं करवाने की मांग

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 8:49 PM IST

चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखा है. इसमें महावीर जयंती के दिन रीट आयोजित नहीं कराने का आग्रह किया गया है. सांसद सीपी जोशी ने कहा कि ये सदैव परम्परा रही है कि किसी पर्व के दिन किसी भी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता है.

MP CP Joshi, चित्तौड़गढ़ न्यूज़, REET on Mahavir Jayanti
सांसद सीपी जोशी ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

चित्तौड़गढ़. लम्बे समय बाद राजस्थान सरकार शिक्षक भर्ती के लिए रीट परीक्षा आयोजित कर रही हैं. इसकी तिथि तय कर तैयारियां की जा रही है. वहीं, चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखा है. इसमें महावीर जयंती के दिन रीट आयोजित नहीं कराने का आग्रह किया गया है.

पढ़ें: वित्त विनियोग विधेयक पर बोलते हुए कटारिया ने गिनाई बजट की खामियां, दिए अहम सुझाव

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने शिक्षा मंत्री को लिखे पत्र में बताया कि राजस्थान सरकार की और से आगामी 25 अप्रेल को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट-2021) का आयोजन किया जाना हैं. लेकिन इसी दिन यानि 25 अप्रैल को जैन समाज के आराध्य देव भगवान महावीर स्वामी का जन्मदिन है, जिसको महावीर जयन्ती के रूप में राजस्थान ही नही विश्व भर में मनाया जाता है. यह जैन समाज का सबसे बड़ा पर्व भी है.

MP CP Joshi, चित्तौड़गढ़ न्यूज़, REET on Mahavir Jayanti
सांसद सीपी जोशी ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

पढ़ें: जयपुर: राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में दो दिवसीय व्याख्यान का समापन समारोह आयोजित

सांसद जोशी ने बताया कि ये सदैव परम्परा रही है कि किसी पर्व के दिन किसी भी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता है. लेकिन, राजस्थान सरकार ने इस पावन पर्व महावीर जयन्ती के दिन ही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट-2021) को आयोजित करने की दिनांक 25 अप्रैल को तय किया. पर्व के दिन परीक्षा के आयोजन से जैन समाज ही नहीं, अपितु भगवान महावीर को अपना आराध्य मानने वाले तथा भगवान महावीर के बताए मार्ग पर चलने वाले इस परीक्षा में भाग लेने से वंचित रह सकते हैं या फिर साल में एक बार आने वाले इस पर्व को मनाने से वंचित रह सकते हैं.

पत्र में सांसद जोशी ने आग्रह आया है कि जन भावना तथा आस्था को ध्यान में रखते हुये राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट-2021) को महावीर जयन्ती के दिन आयोजित ना करवाकर इसे किसी अन्य दिन आयोजित करवाएं.

चित्तौड़गढ़. लम्बे समय बाद राजस्थान सरकार शिक्षक भर्ती के लिए रीट परीक्षा आयोजित कर रही हैं. इसकी तिथि तय कर तैयारियां की जा रही है. वहीं, चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखा है. इसमें महावीर जयंती के दिन रीट आयोजित नहीं कराने का आग्रह किया गया है.

पढ़ें: वित्त विनियोग विधेयक पर बोलते हुए कटारिया ने गिनाई बजट की खामियां, दिए अहम सुझाव

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने शिक्षा मंत्री को लिखे पत्र में बताया कि राजस्थान सरकार की और से आगामी 25 अप्रेल को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट-2021) का आयोजन किया जाना हैं. लेकिन इसी दिन यानि 25 अप्रैल को जैन समाज के आराध्य देव भगवान महावीर स्वामी का जन्मदिन है, जिसको महावीर जयन्ती के रूप में राजस्थान ही नही विश्व भर में मनाया जाता है. यह जैन समाज का सबसे बड़ा पर्व भी है.

MP CP Joshi, चित्तौड़गढ़ न्यूज़, REET on Mahavir Jayanti
सांसद सीपी जोशी ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

पढ़ें: जयपुर: राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में दो दिवसीय व्याख्यान का समापन समारोह आयोजित

सांसद जोशी ने बताया कि ये सदैव परम्परा रही है कि किसी पर्व के दिन किसी भी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता है. लेकिन, राजस्थान सरकार ने इस पावन पर्व महावीर जयन्ती के दिन ही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट-2021) को आयोजित करने की दिनांक 25 अप्रैल को तय किया. पर्व के दिन परीक्षा के आयोजन से जैन समाज ही नहीं, अपितु भगवान महावीर को अपना आराध्य मानने वाले तथा भगवान महावीर के बताए मार्ग पर चलने वाले इस परीक्षा में भाग लेने से वंचित रह सकते हैं या फिर साल में एक बार आने वाले इस पर्व को मनाने से वंचित रह सकते हैं.

पत्र में सांसद जोशी ने आग्रह आया है कि जन भावना तथा आस्था को ध्यान में रखते हुये राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट-2021) को महावीर जयन्ती के दिन आयोजित ना करवाकर इसे किसी अन्य दिन आयोजित करवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.