चित्तौड़गढ़. सांसद सीपी जोशी ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से भेंट (MP CP Joshi met Union Minister Ajay Bhatt) की. जैन समाज के 20 तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि तीर्थस्थल सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के झारखंड सरकार के निर्णय की तरफ ध्यान दिलाया तथा उसको पर्यटन स्थल न घोषित किए जाने का आग्रह किया.
सांसद जोशी ने पर्यटन राज्य मंत्री को बताया कि इस फैसले से पूरे देश में जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है. सम्मेद शिखरजी तीर्थ (पारसनाथ हिल) जैन समाज के सबसे पवित्र स्थानों में है और उससे सभी की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. पर्यटन स्थल घोषित करने के फैसले से सकल समाज की भावनाएं आहत हुई हैं. इससे तीर्थस्थल की पवित्रता व गरिमा भी खतरे में है. सांसद जोशी ने केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री से आग्रह किया कि केंद्र सरकार को झारखंड सरकार के इस निर्णय में हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि सम्मेद शिखरजी की पवित्रता एवं मर्यादा कायम रहे. आपको बता दें कि जैन समाज इस मामले को लेकर आंदोलन कर रहा है और चित्तौड़गढ़ में भी धरना प्रदर्शन चल रहा है.
पढ़ें: सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने से नाराज जैन समाज उतरा सड़कों पर, निकाला मौन जुलूस