कपासन (चित्तौड़गढ़). क्षेत्र में कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की सुध लेने ले लिए सांसद चंद्र प्रकाश जोशी पहुंचे. जहां उन्होंने लेकर दो बच्चों को सहायता राशि देते हुए जीवन भर शिक्षा का खर्च उठाने का वादा किया.
बता दें कि गांव करजाली में रतन लाल भील और उसकी पत्नी रामी बाइ्र्र का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया था. उसके आठ और दस साल के दो बच्चे भगवती लाल और हिम्मत लाल का भरण पौषण करने वाला काई नहीं है. जिसकी सूचना पर चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्र प्रकाश जोशी करजाली पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए आर्थिक सहायता और राशन किट उपलब्ध करवाया.
इस दौरान सांसद ने दोनों बच्चों की आजीवन पढाई का खर्चा उठाने का भी आश्वासन दिया. साथ ही सांसद ने मौके पर उपस्थित भाजपा कार्यकत्ताओं और जनप्रतिनिधियों से भी अपील करते हुए कहा कि इस परिवार का पूरा ध्यान रखे.
इस दौरान प्रधान हेमेन्द्र सिंह, पूर्व जिलाप्रमुख सुशीला जीनगर, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. इससे पूर्व सांसद जोशी ने भोपालसागर सीएचसी का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही स्वच्छता रथ को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.