ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, डर की वजह से शव घर ले गए परिजन

चित्तौड़गढ़ के उदयपुर रेल मार्ग पर बेडच पुलिया के नजदीक एक मां और उसकी बेटी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस जांच में जुटी है कि घटना कैसे और किन कारणों से हुई.

mother and daughter died in train accident in Chittorgarh
ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, डर की वजह से शव घर ले गए परिजन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2023, 11:13 PM IST

चित्तौड़गढ़. उदयपुर रेल मार्ग पर बेडच पुलिया के नजदीक बुधवार शाम ट्रेन की टक्कर से मां और बेटी की मौत हो गई. जबकि एक अन्य बालिका घायल हो गई. डर के मारे परिवार के लोग शव अपने घर लेकर चले गए. बाद में स्टेशन मास्टर की सूचना पर पुलिस पहुंची. जहां मौके पर ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

सदर थाना प्रभारी भवानी सिंह के अनुसार इस घटना में खर्राटा गांव की 35 वर्षीय मीरा और उसकी पुत्री 5 वर्षीय पुष्पा की मौत हो गई. जबकि उसकी बड़ी बेटी 10 वर्षीय अंजलि जख्मी हो गई, जिसे अस्पताल लाया गया. शाम करीब 4 बजे जोधपुर से इंदौर जाने वाली ट्रेन खर्राटा गांव के पास से निकल रही थी. इस दौरान एक महिला और बच्ची ट्रेन की चपेट में आ गई. लोको पायलट ने गाड़ी रोक दी और चित्तौड़गढ़ स्टेशन मास्टर को इस घटना से अवगत कराते हुए मेमो भेजा. इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई.

पढ़ें: Accident In Alwar: ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जा रहे थे

परिवार के लोग अंजलि को घायल हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे जहां 35 वर्षीय मीरा बागरिया और उसकी 5 वर्षीय पुत्री पुष्पा की मौत होने की बात सामने आई. हेड कांस्टेबल शंकरलाल ने अपने उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में बताया. कोतवाली और सदर पुलिस थाने की सीमा होने के कारण दोनों ही थानों से पुलिस मौके पर पहुंची. मीरा खर्राटा गांव की रहने वाली थी. दोनों ही मां-बेटी के शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए थे.

पढ़ें: ट्रेन में चढ़ रही महिला संतुलन बिगड़ने से ट्रेन की चपेट में आई, हुई मौत

धनेत ग्राम पंचायत के सरपंच रणजीत सिंह भाटी ने बताया कि मौके पर ही मां बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. ट्रेन की टक्कर से दोनों मां-बेटी की मौत हो गई जबकि उसकी बड़ी बेटी अंजलि उछल कर दूर जा गिरी. खर्राटा गांव रेलवे पटरी के पास स्थित है. ऐसे में तत्काल ही परिवार के लोग पहुंच गए और डर के मारे दोनों के शव लेकर घर आ गए. लेकिन इस घटना में घायल अंजलि की हालत खराब थी ऐसे में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो पूरी घटना सामने आई. हालांकि दोनों ही मां-बेटी ट्रेन की चपेट में कैसे आई, इसका पता लगाने के लिए पुलिस कारणों की जांच कर रही है.

चित्तौड़गढ़. उदयपुर रेल मार्ग पर बेडच पुलिया के नजदीक बुधवार शाम ट्रेन की टक्कर से मां और बेटी की मौत हो गई. जबकि एक अन्य बालिका घायल हो गई. डर के मारे परिवार के लोग शव अपने घर लेकर चले गए. बाद में स्टेशन मास्टर की सूचना पर पुलिस पहुंची. जहां मौके पर ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

सदर थाना प्रभारी भवानी सिंह के अनुसार इस घटना में खर्राटा गांव की 35 वर्षीय मीरा और उसकी पुत्री 5 वर्षीय पुष्पा की मौत हो गई. जबकि उसकी बड़ी बेटी 10 वर्षीय अंजलि जख्मी हो गई, जिसे अस्पताल लाया गया. शाम करीब 4 बजे जोधपुर से इंदौर जाने वाली ट्रेन खर्राटा गांव के पास से निकल रही थी. इस दौरान एक महिला और बच्ची ट्रेन की चपेट में आ गई. लोको पायलट ने गाड़ी रोक दी और चित्तौड़गढ़ स्टेशन मास्टर को इस घटना से अवगत कराते हुए मेमो भेजा. इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई.

पढ़ें: Accident In Alwar: ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जा रहे थे

परिवार के लोग अंजलि को घायल हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे जहां 35 वर्षीय मीरा बागरिया और उसकी 5 वर्षीय पुत्री पुष्पा की मौत होने की बात सामने आई. हेड कांस्टेबल शंकरलाल ने अपने उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में बताया. कोतवाली और सदर पुलिस थाने की सीमा होने के कारण दोनों ही थानों से पुलिस मौके पर पहुंची. मीरा खर्राटा गांव की रहने वाली थी. दोनों ही मां-बेटी के शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए थे.

पढ़ें: ट्रेन में चढ़ रही महिला संतुलन बिगड़ने से ट्रेन की चपेट में आई, हुई मौत

धनेत ग्राम पंचायत के सरपंच रणजीत सिंह भाटी ने बताया कि मौके पर ही मां बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. ट्रेन की टक्कर से दोनों मां-बेटी की मौत हो गई जबकि उसकी बड़ी बेटी अंजलि उछल कर दूर जा गिरी. खर्राटा गांव रेलवे पटरी के पास स्थित है. ऐसे में तत्काल ही परिवार के लोग पहुंच गए और डर के मारे दोनों के शव लेकर घर आ गए. लेकिन इस घटना में घायल अंजलि की हालत खराब थी ऐसे में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो पूरी घटना सामने आई. हालांकि दोनों ही मां-बेटी ट्रेन की चपेट में कैसे आई, इसका पता लगाने के लिए पुलिस कारणों की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.