चित्तौड़गढ़. कोरोना संक्रमण के चलते 10 मई से लॉकडाउन चल रहा है. कोई भी व्यक्ति बिना किसी कारण खुले में घूम तक नहीं सकता. इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस तैनात है. इसके बावजूद गत रात बेगू में अज्ञात व्यक्ति एक दुकान का शटर तोड़कर करीब सवा लाख रुपए का सामान चुरा ले गए. फिलहाल, चोरी की रिपोर्ट पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने में जुटी है.
चोरी की यह वारदात बेगू में चित्तौड़गढ़ मार्ग पर सामने आई. सोडानी इलेक्ट्रॉनिक के पास दिनेश गुर्जर की मोबाइल और संबंधित एसेसरीज की दुकान है. दिनेश गुर्जर को शनिवार सुबह आसपास के लोगों ने सूचना दी कि उसकी दुकान के शटर टूटे हुए हैं. सूचना पाकर गुर्जर मौके पर पहुंचे और अंदर जाकर देखा तो अवाक रह गए. अज्ञात लोग पुलिस की कड़ी मॉनिटरिंग के बावजूद शटर तोड़कर होम थिएटर सहित सामान पार करने में सफल रहे.
यह भी पढ़ें: अलवर: गुरुद्वारे में चोरी करने आए आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुर्जर ने बताया, चोर 100000 से लेकर सवा लाख रुपए तक का सामान ले गए. सूचना पर बेगू थाने से जाप्ता मौके पर पहुंचा और मौका मुआयना किया गया. पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसके जरिए पुलिस को इस वारदात के मामले में कोई बड़ा सुराग हाथ लगने की संभावना है.