ETV Bharat / state

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विधायक धाकड़ को नहीं मिली कुर्सी, बैठना पड़ा आमजन के बीच - बेगूं विधायक डॉ सुरेश धाकड़

चित्तौड़गढ़ में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान बेगूं विधायक डॉ सुरेश धाकड़ को कार्यक्रम में अतिथियों की अग्रिम पंक्ति में कुर्सी नहीं मिली, तो उन्हें आमजन के बीच बैठना पड़ा.

MLA Dr Suresh Dhaker
बेगूं विधायक डॉ सुरेश धाकड़
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 16, 2023, 11:26 PM IST

चित्तौड़गढ़. चुनाव के बाद भाजपा की सरकार ने शपथ ले ली. इसके दूसरे ही दिन शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी विधायक की नाराजगी सामने आ गई. कार्यक्रम में देरी से पहुंचने पर बेगूं विधायक डॉ सुरेश धाकड़ को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली. इसके बाद वे आमजन के बीच पहुंच गए.

हालांकि उस समय विधायक आमजन की पंक्ति में बैठ गए, लेकिन उनकी नाराजगी को कोई भांप नहीं पाया. विधायक प्रशासन और पार्टी के इस नजरिया से इतने खफा हो गए कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से भी दूरी बना ली और हरी झंडी दिखाने के दौरान दूर ही खड़े रहे. मामला, चित्तौड़गढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत का था.

पढ़ें: पूर्व सरकार ने केंद्रीय योजनाओं को रोका, अब विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों को मिलेगा लाभ-प्रेमचंद बैरवा

इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में प्रशासन द्वारा संकल्प यात्रा को लेकर समारोह का आयोजन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, निंबाहेड़ा विधायक पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी और कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर सहित पार्टी के वरिष्ठ लोग भी समारोह में पहुंचे. बेगूं विधायक डॉ सुरेश धाकड़ देरी से पहुंचे. हालांकि इस दौरान उनसे किसी ने बैठने के लिए भी किसी ने रिक्वेस्ट नहीं की. जबकि विधायक के लिए कुर्सी रिजर्व रखने का प्रावधान है. अतिथियों की अग्रिम पंक्ति में अपनी कुर्सी नहीं पाकर डॉ धाकड़ आमजन के बीच पहुंच गए. प्रशासन और पार्टी के इस रवैया को लेकर उनकी नाराजगी भी सामने आ गई.

पढ़ें: विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज, सीएम भजन लाल बोले- घोषणा पत्र हमारा सरकारी दस्तावेज

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जोशी और विधायक कृपलानी तथा जीनगर संकल्प यात्रा के रथ को रवाना करने पहुंचे, लेकिन डॉ धाकड़ काफी मान मनोव्वल के बाद भी वहां नहीं पहुंचे और कार्यकर्ताओं के बीच रहकर अपनी नाराजगी व्यक्त की. मीडिया कर्मियों से बातचीत में भी उनकी नाराजगी खुलकर सामने आ गई. इस बारे में धाकड़ बोले कि मेरे से ज्यादा वीआईपी आगे बैठे थे, तो मुझे नहीं मिली जगह. इस कारण आमजन की पंक्ति मे खाली सीट संभाल कर कार्यक्रम में शरीक हुआ.

चित्तौड़गढ़. चुनाव के बाद भाजपा की सरकार ने शपथ ले ली. इसके दूसरे ही दिन शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी विधायक की नाराजगी सामने आ गई. कार्यक्रम में देरी से पहुंचने पर बेगूं विधायक डॉ सुरेश धाकड़ को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली. इसके बाद वे आमजन के बीच पहुंच गए.

हालांकि उस समय विधायक आमजन की पंक्ति में बैठ गए, लेकिन उनकी नाराजगी को कोई भांप नहीं पाया. विधायक प्रशासन और पार्टी के इस नजरिया से इतने खफा हो गए कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से भी दूरी बना ली और हरी झंडी दिखाने के दौरान दूर ही खड़े रहे. मामला, चित्तौड़गढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत का था.

पढ़ें: पूर्व सरकार ने केंद्रीय योजनाओं को रोका, अब विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों को मिलेगा लाभ-प्रेमचंद बैरवा

इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में प्रशासन द्वारा संकल्प यात्रा को लेकर समारोह का आयोजन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, निंबाहेड़ा विधायक पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी और कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर सहित पार्टी के वरिष्ठ लोग भी समारोह में पहुंचे. बेगूं विधायक डॉ सुरेश धाकड़ देरी से पहुंचे. हालांकि इस दौरान उनसे किसी ने बैठने के लिए भी किसी ने रिक्वेस्ट नहीं की. जबकि विधायक के लिए कुर्सी रिजर्व रखने का प्रावधान है. अतिथियों की अग्रिम पंक्ति में अपनी कुर्सी नहीं पाकर डॉ धाकड़ आमजन के बीच पहुंच गए. प्रशासन और पार्टी के इस रवैया को लेकर उनकी नाराजगी भी सामने आ गई.

पढ़ें: विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज, सीएम भजन लाल बोले- घोषणा पत्र हमारा सरकारी दस्तावेज

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जोशी और विधायक कृपलानी तथा जीनगर संकल्प यात्रा के रथ को रवाना करने पहुंचे, लेकिन डॉ धाकड़ काफी मान मनोव्वल के बाद भी वहां नहीं पहुंचे और कार्यकर्ताओं के बीच रहकर अपनी नाराजगी व्यक्त की. मीडिया कर्मियों से बातचीत में भी उनकी नाराजगी खुलकर सामने आ गई. इस बारे में धाकड़ बोले कि मेरे से ज्यादा वीआईपी आगे बैठे थे, तो मुझे नहीं मिली जगह. इस कारण आमजन की पंक्ति मे खाली सीट संभाल कर कार्यक्रम में शरीक हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.