ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान आक्या ने मंच से दी चेतावनी...कहा- दादागिरी करने वालों के नाम बहीखाते में दर्ज

चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान आक्या ने सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि पिछले 2 साल से सरकार कांग्रेस की है और प्रशासन भी कांग्रेस का है. इस कारण कार्यकर्ताओं के साथ दादागीरी की गई. लेकिन जनता ने विधानसभा क्षेत्र में पूरा समर्थन दिया और 10332 मतों से जीत दर्ज की.

MLA Chandrabhan Singh Akya warns Chittorgarh, Chittorgarh MLA Chandrabhan Singh Akya, Chittorgarh latest news, Chittorgarh politics news
विधायक चंद्रभान आक्या ने सरकार को दी खुली चुनौती
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 7:49 PM IST

चित्तौड़गढ़. पंचायत राज चुनाव के दौरान जिले भर में भारी बहुमत से जिला प्रमुख और पंचायत समिति प्रधान उप प्रधान बनाए जाने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को द्वारिका धाम में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह रखा गया.

विधायक चंद्रभान आक्या ने सरकार को दी खुली चुनौती

कार्यक्रम में बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सीपी जोशी रहे, तो अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गौतम ढक ने की. विशेष अतिथि चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या और बड़ीसादड़ी विधायक ललित कुमार ओस्तवाल थे. इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक आक्या ने सरकार के साथ-साथ सरकारी मशीनरी पर निशाना साधा और कहा कि दादागिरी करने वालों के नाम उन्होंने वही खाते में दर्ज कर लिए हैं. वे बस मौके की तलाश में हैं. बदमाशों को कतई बक्शा नहीं जाएगा. समारोह में विधायक ने मंच से सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि पिछले 2 साल से सरकार कांग्रेस की है और प्रशासन भी इनका है. इस कारण कार्यकर्ताओं के साथ दादागिरी भी की गई. लेकिन जनता ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में पूरा समर्थन दिया और 10332 मतों से जीत दर्ज की.

पढ़ें - चित्तौड़गढ़: सांवरिया जी हॉस्पिटल का जिला प्रभारी सचिव ने किया औचक निरीक्षण

विधायक आक्या ने चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ सख्ती से पेश आने का कारण बताते हुए कहा कि सांसद और जिलाध्यक्ष के साथ चुनाव की मॉनिटरिंग उनके जिम्मे थी. इस कारण कार्यकर्ताओं को कुछ कह भी दिया गया होगा. लेकिन यह उन्होंने पार्टी के लिए किया. कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए विधायक ने कहा कि पिछले 2 साल में विकास कार्य ठप हो चुके हैं. जिन्हें पंचायत समिति और जिला परिषद के जरिए पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा.

चित्तौड़गढ़. पंचायत राज चुनाव के दौरान जिले भर में भारी बहुमत से जिला प्रमुख और पंचायत समिति प्रधान उप प्रधान बनाए जाने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को द्वारिका धाम में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह रखा गया.

विधायक चंद्रभान आक्या ने सरकार को दी खुली चुनौती

कार्यक्रम में बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सीपी जोशी रहे, तो अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गौतम ढक ने की. विशेष अतिथि चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या और बड़ीसादड़ी विधायक ललित कुमार ओस्तवाल थे. इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक आक्या ने सरकार के साथ-साथ सरकारी मशीनरी पर निशाना साधा और कहा कि दादागिरी करने वालों के नाम उन्होंने वही खाते में दर्ज कर लिए हैं. वे बस मौके की तलाश में हैं. बदमाशों को कतई बक्शा नहीं जाएगा. समारोह में विधायक ने मंच से सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि पिछले 2 साल से सरकार कांग्रेस की है और प्रशासन भी इनका है. इस कारण कार्यकर्ताओं के साथ दादागिरी भी की गई. लेकिन जनता ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में पूरा समर्थन दिया और 10332 मतों से जीत दर्ज की.

पढ़ें - चित्तौड़गढ़: सांवरिया जी हॉस्पिटल का जिला प्रभारी सचिव ने किया औचक निरीक्षण

विधायक आक्या ने चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ सख्ती से पेश आने का कारण बताते हुए कहा कि सांसद और जिलाध्यक्ष के साथ चुनाव की मॉनिटरिंग उनके जिम्मे थी. इस कारण कार्यकर्ताओं को कुछ कह भी दिया गया होगा. लेकिन यह उन्होंने पार्टी के लिए किया. कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए विधायक ने कहा कि पिछले 2 साल में विकास कार्य ठप हो चुके हैं. जिन्हें पंचायत समिति और जिला परिषद के जरिए पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.