चित्तौडगढ़. जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने शनिवार रात को आत्महत्या की कोशिश की. उसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां उपचार के दौरान उसकी सेहत में सुधार हुआ, लेकिन सोमवार तड़के 3 बजे उसकी तबीयत वापस बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
तबीयत में सुधार, फिर हुई मौत : हेड कॉस्टेबल शंकरलाल के अनुसार मृतका के पिता ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसकी 17 साल की बेटी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. साथ ही एक निजी स्कूल में पढ़ाती भी थी. 23 दिसंबर की शाम को उसने परिवार के साथ खाना खाया और सो गई. इस बीच, रात करीब 11 बजे उसकी तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में परिजन उसे लेकर हॉस्पिटल लेकर आए. यहां इलाज के दौरान उसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा था, लेकिन सोमवार तड़के 3 बजे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
पढ़ें. डूंगरपुर में परीक्षा देने गई छात्रा का कुएं में मिला शव, भरतपुर में भी छात्रा ने की आत्महत्या
मौत के कारण पर संशय : सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगा रही है. पुलिस परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है.