चित्तौड़गढ़. जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया रविवार को दो दिवसीय दौरे पर चित्तौड़गढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने कलक्ट्रेट चौराहे पर कृषि कानूनों के विरोध में हुए धरना प्रदर्शन में भाग लिया. जिसमें उन्होंने राजस्थान में लागू नहीं करने और इसको लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की बात कही.
दरअसल, रविवार को जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया दो दिन के दौरे के लिए चित्तौड़गढ़ पहुंचे थे. यहां पहुंचने के बाद सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया, साथ ही पुलिस ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. इसके बाद वो कलक्ट्रेट चौराहे के लिए रवाना हुए और कृषि कानूनों के विरुद्ध हो रहे धरना प्रदर्शन में भाग लिया.
धरने को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो किसान विरोधी कानून बनाए हैं, इनसे किसानों की कमर टूट जाएगी. कांग्रेस शुरू से ही इन कानूनों के विरोध में खड़ी है और अब भी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के निर्देश पर जगह-जगह इन कानूनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी क्रम में आज चित्तौड़गढ़ में भी इन कानूनों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया है.
ये भी पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ः करंट लगने से ठेकाकर्मी की मौत, मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के युवाओं के साथ भी धोखा किया है. सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के नाम पर बेरोजगारी दी है. वहीं, बिजली के बढ़े हुए बिल के बारे में प्रभारी मंत्री ने कहा कि इसके बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए हैं, जिस पर अमल किया जा रहा है और विभाग की तरफ से संशोधित बिल भी जारी किए जा रहे हैं.