चित्तौड़गढ़. भदेसर उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को आसावरा माता मार्ग स्थित शराब की दुकान के सेल्समैन पर फायरिंग की घटना सामने आई है. कार सवार चार-पांच नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें सेल्समैन बाल-बाल बच गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद भदेसर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली है.
भदेसर कस्बे में आसावरा माता सड़क मार्ग पर राम प्रताप सिंह की सरकारी शराब के ठेके की दुकान है. यहां पर गुरुवार शाम करीब 5 बजे फायरिंग की घटना हुई. बताया गया है कि शराब की दुकान के सामने एक कार आकर रुकी. कार में सवार पांच लोगों में से दो लोग नीचे उतरे और उन्होंने फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान गोली दुकान में रखे डी फ्रीज के आर-पार हो गई.
फायरिंग के दौरान दुकान का दरवाजा बंद होने के चलते सेल्समैन बाल-बाल बच गया. फायरिंग की घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गए. घटना की सूचना सेल्समैन मोती सिंह ने भदेसर थाने में दी. जिसके बाद पुलिस उप अधीक्षक अदिति चौधरी और भदेसर थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने मौके पर पहुंच जायजा लिया. पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.