चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाने में एक विवाहिता ने दो लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया (Married woman filed rape case against two in Chittorgarh) है. साथ ही एक आरोपित पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है. कोतवाली थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है.
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद दिया था. इसकी जांच के लिए कोतवाली थाना पुलिस को निर्देश दिया गया. इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. रिपोर्ट में विवाहिता ने बताया कि निंबाहेड़ा निवासी आमिर खान मंसूरी उससे इंस्टाग्राम से जुड़ने के बाद लगातार फोन कर परेशान करने लगा. एक दिन कैफे में बुलाया और नशीली चीज कॉफी में मिक्स कर पिला दी. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया.
पढ़ें: चूरू में 27 वर्षीय विवाहिता से जेठ ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो खींच कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसके पति और बच्चे को मारने की धमकी दे धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाल रहा था. पीड़िता ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि इसके बाद घर में भी दिक्कत शुरू हो गई. उसने अपना घर छोड़ दिया और तोहित खान के घर किराए पर रहने लगी. करीब डेढ़ माह पहले आरोपी तोहित खान किराया लेने के बहाने से घर आया था.
पढ़ें: Gangrape in Churu: दोस्त ने ही बनाया 24 वर्षीय विवाहिता को शिकार, पिस्तौल के दम पर होता रहा अत्याचार
यहां उसने चाकू की नोक पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी लगातार पीड़िता को अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. रोज-रोज की धमकी से परेशान हो पीड़िता ने मामला दर्ज करवा दिया. कोतवाली थाना सब इंस्पेक्टर नेतराम गुर्जर ने बताया कि पुलिस ने दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल करवाया है. साथ ही पीड़िता के बयानों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.