चित्तौड़गढ़. शहर के मोर मगरी क्षेत्र में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. ससुराल पक्ष के लोगों के पहुंचने पर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं, अब इस मामले की जांच उपखंड अधिकारी की ओर से की जा रही है. कोतवाली थाने के एएसआई जितेंद्र सिंह ने बताया, ''इस मामले में पप्पू लाल रावल ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी बेटी मनीषा का गत वर्ष मध्यप्रदेश के कुंडल थाना जावद नीमच निवासी करण पुत्र भगत राम से शादी हुई थी. शादी के बाद वो तीन-चार बार अपने ससुराल गई थी और पिछले 5 महीनों से पीहर में पिता के पास रह रही थी.''
एसडीएम करेंगे मामले की जांच : एएसआई ने बताया, ''मंगलवार शाम को विवाहिता अचानक उल्टियां करने लगी. इस पर परिजन उसे लेकर अस्पताल लेकर गए, जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. बाद में ससुराल पक्ष के लोगों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराके पिता को सौंप दिया गया.''
इसे भी पढ़ें - Kota Suicide Case : यूपी की रहने वाली छात्रा के खुदकुशी मामले में पिता ने कोचिंग संस्थान पर लगाए गंभीर आरोप
जानें पूरा मामला : एएसआई ने बताया, ''विवाहिता की शादी को एक साल ही हुए थे. ऐसे में पुलिस की सूचना पर उपखंड मजिस्ट्रेट रामचंद्र खटीक हॉस्पिटल पहुंचे, जिसके बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. अब इस पूरे मामले की जांच एसडीएम करेंगे.'' साथ ही बताया जा रहा है कि विवाहिता दिनभर मोबाइल कॉल में व्यस्त रहती थी. इस पर परिवार के लोग उससे नाराज थे. मंगलवार शाम को भी अचानक किसी से बात कर रही थी, इस पर परिजनों ने डांटा था तो वो नाराज हो गई और उसके बाद उसे उल्टियां होने लगी. इस पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.