चित्तौड़गढ़. शहर के सदर थाना क्षेत्र के प्रतापनगर में रहने वाली एक विवाहिता ने विषाक्त का सेवन कर अपनी जान दे दी. मृतका के पति ने सूदखोरों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में सदर थाना पुलिस ने एक महिला सहित पांच जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. इस मामले की पुलिस उप अधीक्षक एसटीएससी सेल लादूराम विश्नोई की ओर से की जा रही है.
जानकारी में सामने आया कि कर्ज मांगने वालों ने परेशान किया तो प्रतापनगर में 38 वर्षीय विवाहिता ने विषाक्त खाकर जान दे दी. इसे कर्ज मांगने वालों से परेशान किया हुआ था. सदर थाना इलाके में फव्वारा चौक मुख्य मार्ग पर रहने वाले शांतिलाल जटिया की पत्नी दुर्गा जटिया (38) को घर पर कर्ज देने वालों ने परेशान कर रखा था. इसके चलते गुरुवार रात को उसने जहर खा लिया. होटल में काम करने वाले पति को सूचना मिली तो वह घर पहुंचा, जहां पत्नी बेसुध मिली. पति ने लोगों के सहयोग से पत्नी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई.
मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई. इस दौरान पति शांतिलाल जटिया ने आरोप लगाया कि सूदखोरों ने इतना परेशान कर दिया कि उसकी पत्नी ने जहर का सेवन कर लिया. बदहाल सदर थाना पुलिस में एक महिला सहित पांच युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है. वहीं इस मामले में सदर थाना पुलिस ने श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा है.
जानकारी के अनुसार शांतिलाल जटिया दलित समाज से है. ऐसे में पुलिस ने एसटीएससी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक एसटीएससी सेल लाभूराम विश्नोई भी जिला चिकित्सालय पहुंचे और मामले की जानकारी ली. शांतिलाल जटिया मूलतः चित्तौड़गढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के भैरूसिंहजी का खेड़ा का रहने वाला है और प्रताप नगर में किराए से रहता है.